इतनी बुरी हारी राजस्थान कि 10 रोचक फोटो ढूंढनी मुश्किल: 7 ही फोटो में RR के घुटने टेकते बैट्समैन, असहाय बॉलर और आसान स्टंपिंग मिस करते कप्तान
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 T20 Match Photos; Mumbai Indians Vs Rajasthan Royals | Indian Premier League Today Match Latest Pictures
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करो या मरो मैच में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम की 20 ओवर में 90 बनाने में सांसें फूल गईं। ये वही राजस्थान रॉयल्स थी ने जिसने इससे पहले वाले मैच में चेन्नई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 17 ही ओवर में 190 रन बना दिए थे। मैच शुरू होने तक कमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा साथियों से कह रहे थे, उन्हें तो राजस्थान का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि सामने वाली मुंबई इंडियन्स आखिरी मैच हार के आई है। हालांकि, मैच का रिजल्ट इसके उलट आया। उसके बाद तो कुछ राजस्थान रॉयल्स के फैन्स ने सोशल मीडिया में एक मीम शेयर किया जिसमें लिखा था – एकदम से वक्त बदल दिया, जज्बात बदल दिए, जिंदगी बदल दी।
आज हमें 10 तस्वीरें नहीं मिली हैं। हम 7 तस्वीरें लेकर ही आए हैं। इनमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के बेबसी साफ दिख जाएगी।
सबसे पहले इन्हें देखिए- विकेट के पीछे राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन हैं। इनके पास मौका था कि वो क्रीज से करीब 2 कदम आगे निकल चुके रोहित शर्मा की स्टंपिंग कर देते, लेकिन उनसे गेंद ही नहीं पकड़ी गई।
अब इसी लम्हे का एक और एंगल देखिए- सैमसन का IPL में 11वां सीजन है। वो पहले सीजन से विकेट कीपिंग कर रहे हैं। उनके नाम पर जबर्दस्त तरीके से पकड़े गए कैच, शानदार तरीके से की गईं स्टपिंग्स हैं, लेकिन जरूरी मैच में उन्होंने एक आसान स्टंपिंग मिस कर दी।
ये राजस्थान के शिवम दुबे हैं, जिन्होंने पिछले मैच में 42 गेंद में 4 छक्के और 4 चौके जड़कर 64 रन नाबाद बनाए थे, प्रैक्टिस मैच में 7 छक्के जड़े थे, लेकिन करो या मरो मैच में 8 गेंद में 3 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
यह तस्वीर ग्लेन फिलिप्स की है, जिन्होंने पिछले मैच में 8 गेंद में 14 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में वे 13 गेंद में 4 रन बना पाए।
राजस्थान रॉयल्स की पारी को एविन लेविस संभालने की थोड़ी कोशिश कर रहे थे। उन्होंने 18 गेंद 24 रन बना लिए थे, लेकिन अचानक उनके पैर में क्रैंप आया और वो अगली ही गेंद पर आउट हो गए।
राजस्थान की हालत ऐसी हो गई कि 17वें ओवर में चेतन सकारिया को बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। बीते 70 गेंद में कोई चौका नहीं लगा था, तो उन्होंने एक चौका लगा दिया। कुछ और कर पाते उससे पहले ही आउट हो गए।
बल्लेबाजी में फेल होने के बाद रॉयल्स ने बॉलिंग में भी निराश किया। पूरे सीजन में जबर्दस्त बॉलिंग कर रहे चेतन सकारिया ने एक ही ओर में 2-2 नो बॉल फेंकी और एक ओवर में 24 रन लुटा दिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.