इटली ओपन: जोकोविच ने छठी बार खिताब अपने नाम किया ; इगा स्वियाटेक की लगातार 28वीं जीत, सेरेना का रिकॉर्ड तोड़ा
- Hindi News
- Sports
- Novak Djokovic Took The Title For The Sixth Time; Inga Sviatec’s 28th Consecutive Win Breaks Serena Williams’ Record
रोमकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रविवार को खेले गए इटली ओपन के फाइनल में स्टेफानोस सितासिपास को 6-0, 7-6 से हराकर छठी बार खिताब अपने नाम किया। यह उनका इस साल का पहला खिताब भी है। साल के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वैक्सीनेसन विवाद के बाद वह सीजन के शुरुआत में टूर्नामेंट से बाहर ही रहे हैं।
उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में कास्पर रूड को सीधे सेटों में हराकर इटली ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।
नोवाक जोकोविच ने इटली ओपन के फाइनल में स्टेफानोस सितासिपास को 6-0, 7-6 से हराया।
दोनों सेट आसानी से जीते
जोकोविच ने एक घंटे 37 मिनट तक चले मैच में सितासिपास को दोनों सेट में आसानी से हरा दिया। उन्होंने पहला सेट 6-0 से जीता, उसके बाद दूसरे सेट में भी 7-6 से जीत दर्ज की। उन्हें दूसरे सेट में हालांकि शुरुआत में परेशानी का सामना करना पड़ा। वह लय खो चुके थे, वहीं सितासिपास ने मौके का फायदा उठाते हुए 3-1 की बढ़त बना ली। उसके बाद जोकोविच ने वापसी करते हुए पहले दो सर्विस जीतकर कर स्कोर 3-5 तक पहुंचाया और उसके बराबर करते हुए ट्राई ब्रेकर में 7-5(7-6) से सेट जीत लिया।
1000 मैच जीतने वाले पांचवें खिलाड़ी बने
जोकोविच इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कास्पर रूड पर जीत के साथ ही करियर की1000वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पांचवें प्लेयर बने। उनसे पहले जिमी कोनर्स (1,274 जीत), रोजर फेडरर (1,251), इवान लेंडल (1,068) और रफेल नडाल (1,051) 1000 जीत दर्ज करने वाले क्लब में शामिल हैं।
इगा स्वियाटेक ने फाइनल में ओन्स जुबेर को 6-2, 6-2 से हराया।
इगा स्वियाटेक ने सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ा
वहीं महिलाओं के सिंगल्स का खिताब इगा स्वियाटेक ने जीता। उन्होंने फाइनल में ओन्स जुबेर को 6-2, 6-2 से हराकर लगातार 28वीं जीत के साथ इस खिताब का बचाव किया। उन्होंने सेरेना विलियम्स की लगातार 27 जीत का रिकॉर्ड तोड़ा। सेरेना ने 2014 और 2015 में यह उपलब्धि हासिल की थी। ओन्स जेबुर भी लगातार 11 जीत के साथ फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज खिलाड़ी स्वियाटेक के सामने उनकी एक नहीं चली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.