2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की सबसे बड़ी भिड़ंत यानी भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज होने जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका मिला है। पाकिस्तान के नंबर 3 पर खेलने वाले बल्लेबाज फखर जमान मैच से बाहर हो चुके है। वह भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। दुबई में टी20 एशिया कप के फाइनल में फील्डिंग के दौरान उनका दाहिना घुटना चोटिल हो गया था और फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। इस वजह से फखर भारत के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी।
2017 चैंपियन्स ट्रॉफी में फखर ने फाइनल में दिलाई थी जीत
फखर जमान ने चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ जीत दिलाई थी। फखर ने 106 गेंद पर 114 रन की शानदार पारी खेली थी। इस इनिंग की मदद से पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 338 रन बनाए थे। भारत स्कोर को चेज नहीं कर पाई थी और 158 रन पर ऑल आउट हो गई थी।
शान मसूद को मिल सकता है मौका
फखर जमान की जगह 33 साल के शान मसूद को मौका मिल सकता है। वे इस समय फिट करार कर दिए गए है। शान ने अब तक भारत के खिलाफ कोई टी-20 मुकाबला नहीं खेला है।
जानिए पाकिस्तान का फुल स्क्वॉड
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का पलड़ा भारी
दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में अभी तक 6 बार आमने-सामने हुई हैं। भारत ने पांच बार बाजी मारी है वहीं पाकिस्तान को एक मुकाबले में जीत नसीब हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में UAE में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.