इंडिया-पाकिस्तान के ग्रुप में आया नीदरलैंड: नामीबिया की टीम आखिरी मैच में UAE से 7 रन से हारी, श्रीलंका रहा टॉप पर
10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![इंडिया-पाकिस्तान के ग्रुप में आया नीदरलैंड: नामीबिया की टीम आखिरी मैच में UAE से 7 रन से हारी, श्रीलंका रहा टॉप पर इंडिया-पाकिस्तान के ग्रुप में आया नीदरलैंड: नामीबिया की टीम आखिरी मैच में UAE से 7 रन से हारी, श्रीलंका रहा टॉप पर](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/10/20/uae_1666263530.jpg)
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाइंग ग्रुप-ए के मैच समाप्त हो गए हैं। गुरुवार को इस ग्रुप में श्रीलंका ने नीदरलैंड को 7 रन से हराया और UAE ने नामीबिया को मात दी। इस तरह श्रीलंका की टीम 3 मैचों से 4 अंक लेकर पहले स्थान पर रही। नीदरलैंड भले ही श्रीलंका से हार गया हो लेकिन शुरुआती दो मैचों में जीत की बदौलत उसके भी 3 मुकाबलों से 4 अंक हो गए। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर श्रीलंका पहले और नीदरलैंड दूसरे स्थान पर रहा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/10/20/_1666265067.jpg)
141 रन ही बना सकी नामीबिया
UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE ने 3 विकेट खोकर 148 रन बनाए। वहीं पहले ही मैच मे श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली नामीबिया ने 149 रन का टारगेट का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी।
![डेविड वीजा ने 36 गेंदों का सामना कर 55 रन की पारी खेली।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/10/20/logo_1666266148.jpg)
डेविड वीजा ने 36 गेंदों का सामना कर 55 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के ग्रुप में पहुंचा श्रीलंका
क्वालिफाइंग ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रहने के नाते श्रीलंका ने सुपर-12 में ग्रुप-1 के लिए क्वालिफाई किया है। वहीं, नीदरलैंड ने ग्रुप-2 में जगह बनाई है। सुपर-12 ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान टीमें पहले से मौजूद हैं। अब इसमें श्रीलंका भी शामिल हो गया है।
सुपर-12 ग्रु-2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बाद नीदरलैंड पांचवीं टीम हो गई है। दोनों ग्रुप की छठी टीमों का फैसला शुक्रवार को क्वालिफाइंग ग्रुप बी मुकाबलों की समाप्ति के बाद होगा।
कल होगा छठी टीम का फैसला
शुक्रवार को वेस्टइंडीज का सामना आयरलैंड से और स्कॉटलैंड की भिड़ंत जिम्बाब्वे से होगी। इस ग्रुप में चारों टीमों ने अब तक दो-दो मैच खेले हैं और सबको 1-1 में जीत मिली है। इसलिए अभी तय नहीं है कि कौन टीम सुपर-12 के किस ग्रुप में जाएगी। इसका जवाब शुक्रवार दोपहर बाद ही मिलेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.