कानपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार यानी आज विश्व के दो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ब्रॉयन लारा की टीमें भिड़ेगी। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह छठा मैच होगा। दोनों ही टीमों में दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी है। एक तरफ जहां सचिन इंडिया के पास है तो वहीं दूसरी तरफ लारा के आने के बाद कैरेबियाई टीम को और मजबूती मिल गई है। यह मैच बुधवार शाम 7:30 बजे कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमें जीत चुकी है एक-एक मैच…
रोड सेफ्टी वल्र्ड सिरीज के दूसरे सीजन में ग्रीन पार्क स्टेडियम में बुधवार को भारत और वेस्टइंडीज की टीम में भिड़न्त होनी है। सीरीज में मौजूदा स्थिति की बात करे तो दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीत है। इस लिहाजा से दोनों ही टीमें बुधवार को बढ़त बनाने के मन से उतरेगी।
सोमवार सुबह पहुंचे लारा…
दोनों टीमों के लिए यह मैच जरूरी है। कोई भी टीम खेल के किसी भी क्षेत्र में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। वेस्टइंडीज टीम की बात की जाए तो ब्रायन लारा ने निजी कारणों की वजह से पहला मैच नहीं खेला था। लेकिन इस दूसरे मुकाबले के लिए लारा सोमवार को ही शहर पहुंच गए थे।
लारा ने जमकर बहाया मैदान में पसीना…
सोमवार सुबह पहुंचे लारा ने जब मंगलवार को सुबह ग्रीन पार्क पहुंचे तभी बारिश शुरू हो गई। इसे देखते हुए उन्होंने ग्रीन पार्क में बानी विज़िटर्स गैलरी में वर्चुअल प्रैक्टिस की। साथ ही जैसे ही बारिश बंद हुई तो वो अपनी टीम के साथ मैदान पर अभयास करने आगए।
शहर वासियों का सपना होगा पूरा…
दुनिया के महान बल्लेबाज रहे वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को कनपुरिया जनता पहली बार अपने सामने खेलते हुए देखेगी। वहीं दूसरी तरफ सचिन की बात करें तो उन्होंने ग्रीनपार्क में कुल 12 मैच खेले है। जिसमें चार टेस्ट और सात वन-डे शामिल है।
क्या है रिकॉर्ड लारा का अब तक…
लारा के आंकड़े एक नजर में
-131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए, जिसमे 34 शतक और 48 अर्धशतक शामिल है।
-299 वन-डे इंटरनेशनल मैच में 10405 रन बनाए, इसमें 19 शतक और 63 अर्धशतक शामिल है।
-03 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 99 रन बनाए है।
-कुल 431मैचों में 22457 रन बनाए है,
-इसमें 400 रन एक पारी में बनाए और तिहरा शतक भी जड़ कर इतिहास रचा था।
इंडिया लीजेंड्स ने भी बहाया पसीना…
वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ खेले जाने मैच को देखते हुए इंडिया लीजेंड्स ने भी मंगलवार को अच्छी प्रैक्टिस की और पिछले मैचों में हुई गलतियों को सुधारने की कोशिश की। इंडिया के खिलाड़ियों में नमन ओझा, सुरेश रैना, कप्तान संचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, यूसुफ पठान ने अभ्यास के दौरान बल्ले से धमाल मचाया। टी-20 अंदाज में लंबे शॉटस खेले। प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल ने काफी देर तक गेंदबाजी की। इरफान पठान भी इसमें पीछे नहीं रहे। मुक्ष्य विकेट के बगल में प्रैक्टिस पिच पर उन्होंने बहुत देर तक गेंदें डाली।
61 रनों से हराया था साउथ अफ्रीका को…
आपको बताते चले कि इस होने वाले मैच से पहले इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को 61 रनों के बड़े स्कोर से हराया था। इस मैच में स्टूअर्ट बिन्नी और यूसुफ पठान ने अंतिम ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी की थी। दोनों अपने इसी अंदाज से वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को भी परेशान करना चाहेंगे।
वेस्टइंडीज
ब्रायन लारा (कप्तान) डेंज़ा हयात देवेंद्र बिशू ड्वेन स्मिथ जेरोम टेलर किर्क एडवर्ड्स मार्लन इयान ब्लैक नरसिंह देवनारिन सुलेमान बेन डैरेन पॉवेल विलियम पर्किन्स डारियो बार्थली डेव मोहम्मद क्रिशमार सैंटोकी
(टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों की सम्भावित लिस्ट)
सचिन तेंदुलकर (कप्तान)
युवराज सिंह
इरफान पठान
यूसुफ पठान
मुनाफ पटेल
एस बद्रीनाथ
स्टुअर्ट बिन्नी
नमन ओझा
मनप्रीत गोनी
प्रज्ञान ओझा
विनय कुमार
अभिमन्यु मिथुन
राजेश पवार
राहुल शर्मा
(टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों की सम्भावित लिस्ट)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.