- Hindi News
- Sports
- Olympic Paralympic Games Tokyo LIVE News Update; Finals India’s Yogesh Kathuniya Wins Silver Medal In Seated Discus F56 Category With 44.38 Metre Score Avani Wins Gold Medal In Women’s 10m AR Standing SH1 Final
टोक्यो4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पैरालिंपिक में देश के लिए गोल्
टोक्यो ओलिंपिक्स में भारत की सुबह सोने-चांदी के साथ हुई। अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता। वहीं पुरुषों के एफ 57 कैटेगरी में योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल जीता। जयपुर की रहने वाली अवनी पैरालिंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला भी हैं। उन्होंने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास एसएच1 के फाइनल में 209 पॉइंट स्कोर कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने क्वॉलिफिकेशन राउंड में 7 वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारत का टोक्यो में पांचवां मेडल
वहीं योगेश कथुनिया ने डिस्कस थ्रो में 44.38 मीटर फेंकर भारत के लिए तीसरा सिल्वर जीता। टोक्यो में भारत का यह पांचवा मेडल है। भाविनाबेन पटेल ने विमेंस टेबल टेनिस की क्लास-4 कैटेगरी में सिल्वर जीता। वहीं मेंस T47 हाई जंप में निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की जंप के साथ एक और सिल्वर भारत के नाम कर दिया। जबकि डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। हालांकि विनोद कुमार के रिजल्ट को बाद में क्वालिफिकेशन विवाद की वजह से रोक दिया गया।
एक्सीडेंट में रीड की हड्डी टूट गई
अवनि लखेरा और उनके पापा प्रवीण लखेरा का 2012 में जयपुर से धौलपुर जाने के दौरान एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उनके पापा और वह घायल हो गई। कुछ समय बाद उनके पापा स्वस्थ हो गए, परंतु अवनि को तीन महीने अस्पताल में बिताने पड़े, फिर भी रीड की हड्डी में चोट की वजह से वह खड़े और चलने में असमर्थ हो गईं। तब से व्हीलचेयर पर ही हैं।
अभिनव बिन्द्रा की बायोग्राफी से प्रेरणा लेकर शूटिंग शुरू की
अवनि कुछ दिन डिप्रेशन में रही और अपने आप को कुछ दिनों तक कमरे बंद कर लिया। माता-पिता के सतत प्रयासों के बाद अवनि में आत्म विश्वास लौटा और अभिनव बिन्द्रा की बायोग्राफी से प्रेरणा लेकर वह निशानबाजी करने लगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.