इंडियन विमेंस टीम की अति रोमांचक जीत: सुपर ओवर में ऑस्ट्रेलिया को हराया, सीरीज एक-एक से बराबर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Women Tour Of India; Australia Women VS India Women, Smriti Mandhana, Richa Ghosh, Harmanpreet Kaur
मुंबईकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मंधाना ने सुपर ओवर में 13 रन बनाए।
आखिरी बॉल पर विद्या के चौके और स्मृति मंधाना की आकर्षक पारी के दम पर इंडियन विमेंस टीम ने 5 बार की टी-20 वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत दर्ज की है। उसने सांसे थाम देने वाले मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से हराया।
अहम बात यह कि वनडे वर्ल्ड कप के 7 खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम इस साल पहला टी-20 मुकाबला हारी है। सुपर ओवर में मिली इस जीत से भारतीय टीम ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है।
हजारों दर्शकों के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी बॉल में 5 रनों की जरूरत थी और विद्या ने चौका जमाकर मैच टाई कराया। ऐसे में मुकाबला सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 रन ही बना सकी।
एक-एक ओवर के कॉन्टेस्ट में स्मृति मंधाना ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाए। जबकि रिचा घोष ने एक छक्का जड़ा। फिर रेणुका सिंह ने 20 रन का शानदार बचाव किया। हालांकि, उनके ओवर की आखिरी दो बॉल पर हीली ने चौका और छक्का जमाते हुए हार का अंतर कम कर दिया।
इससे पहले मेहमानों ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 187 रन बनाए। ऐसे में भारतीय टीम को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में भारतीय टीम ने भी तय 20 ओवर में 5 विकेट पर इतने ही रन बनाए। उसकी ओर से स्मृति मंधाना ने 49 बॉलों पर 79 रनों की पारी खेली। शेफाली वर्मा ने भी स्मृति का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 23 बॉल में 34 रन बनाए। इन दोनों के अलावा रिचा घोष ने नाबाद 26 और कप्तान हरमनप्रीत ने 21 रनों का योगदान दिया। कंगारू टीम की ओर से हीदर ग्राहम ने 3 विकेट लिए।
सबसे पहले फोटो में देखिए जीत के बाद का जश्न…
जीत के बाद स्मृति मंधाना व हरमनप्रीत कौर।
जीत सेलिब्रेट करती टीम इंडिया की खिलाड़ी।
मूनी-मैग्रा ने की नाबाद 158 रनों की साझेदारी
ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से बेथ मूनी और तहलिया मैकग्रा के बीच दूसरे विकेट के लिए 158 रनों की पार्टनरशिप हुई। मूनी ने नाबाद 82 और मैकग्रा ने नाबाद 70 रन की पारी खेली। मेहमान टीम ने 29 रन पर पहला विकेट गंवाया था। तब एलीसा हेली 25 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। उन्हें दीप्ति शर्मा ने विद्या के हाथों कैच कराया। भारतीय गेंदबाजों को यही एक विकेट मिला।
मूनी-मैकग्रा ने दूसरे विकेट के लिए 158* रन जोड़े।
एक नजर में मैच के रिकार्ड्स…
- पहला: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में सबसे बड़ा टोटल दोनों टीमों ने सबसे बड़ा टोटल (187 रन) साझा किया है। इससे पहले यह रिकार्ड (156) ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के नाम था। जो उन्होंने 2020 में बनाया था।
- दूसरा: हारी टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी मूनी-मैग्राथ के बीच नाबाद 158 रनों की साझेदारी हुई। यह हारी टीम की ओर से इस फॉर्मेट में महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है। मेंस टी-20 में यह रिकॉर्ड 174* डिकॉक-मिलर के नाम दर्ज है। यह दोनों ही साझेदारियां भारत के खिलाफ ही बनी हैं।
- तीसरा: भारत ने सबसे बड़ा स्कोर चेज किया टीम इंडिया ने सबसे बड़ा स्कोर चेज किया है। इससे पहले टीम ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 177 रन चेज किए थे।
9 विकेट से गंवाया था पहला मुकाबला
टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला 9 विकेट से गंवाया था। यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में 9 दिसंबर को खेला गया था। उस मैच में भारत ने 173 रन का टारगेट दिया था। जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट पर हासिल कर लिया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.