इंडसइंड बैंक में स्टेक बढ़ाएगी LIC: कंपनी को RBI से मिला अप्रूवल, प्राइवेट बैंक में 9.99% तक हिस्सेदारी बढ़ा सकेगी
- Hindi News
- Business
- RBI Allows LIC To Raise Stake | Holding In IndusInd Bank | Approval To Hike Stake Up To 9.9%
नई दिल्ली17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को इंडसइंड बैंक में अपनी हिस्सेदारी 9.99% तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। फिलहाल इस बैंक में LIC की 4.95% हिस्सेदारी है। ये अप्रूवल 8 दिसंबर 2022 तक वैध है।
बैंक ने BSE फाइलिंग में कहा कि उसे सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को मंजूरी के बारे में बताया। RBI के नियमों के मुताबिक प्राइवेट बैंकों में हिस्सेदारी 5% से ज्यादा बढ़ाने के लिए मंजूरी जरूरी है। नवंबर में, RBI ने LIC को कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति दी थी।
LIC का कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों में स्टेक
LIC सबसे बड़े संस्थागत निवेशकों में से एक है और कई प्राइवेट और सरकारी बैंकों में इसकी हिस्सेदारी है। IDBI बैंक में LIC की सबसे ज्यादा 49.24% की हिस्सेदारी है।
इसके अलावा हिस्सेदारी वाले अन्य प्रमुख बैंकों में केनरा बैंक (8.8%), पंजाब नेशनल बैंक (8.3%), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (8.3%), एक्सिस बैंक (8.2%) और ICICI बैंक (7.6%) है।
प्राइवेट बैंक के प्रमोटर 26% तक बढ़ा सकते है होल्डिंग
प्राइवेट बैंक के प्रमोटर्स को भी बैंकों में अपनी शेयर होल्डिंग पहले के 15% से 26% तक बढ़ाने की अनुमति मिल गई है। इंडसइंड बैंक चलाने वाले हिंदुजाज इसे लेकर काफी उत्सुक है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.