इंग्लैंड-न्यूजीलैंड टेस्ट में मजेदार वाकया: ग्रैंडहोम ने स्टोक्स को बोल्ड किया, पवेलियन लौटते वक्त अंपायर ने दी नो बॉल, पूरा लॉर्ड्स झूम उठा
- Hindi News
- Sports
- Grandhomme Bowled Stokes, While Returning To The Pavilion, The Umpire Gave A No Ball, The Whole Lord’s Was Stunned
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉर्ड्स में चल रहे न्यूजीलैंड-इंग्लैंड टेस्ट मैच में शनिवार को मजेदार वाकया देखने को मिला। क्रीज पर थे इंग्लिश बैटर बेन स्टोक्स, जिनका बर्थडे था। बॉलिंग कर रहे थे डी ग्रैंडहोम। ग्रैंडहोम ने स्टोक्स को बोल्ड कर दिया। स्टोक्स मायूस होकर जाने लगे, क्योंकि महज 1 रन ही बना पाए थे। पवेलियन पहुंचते, उससे पहले ही अंपायर ने नो बॉल दे दी।
न्यूजीलैंड टीम थोड़ी निराश हुई, लेकिन स्टोक्स बेहद खुश नजर आए। उनके साथ मौजूद जो रूट ने भी हंसकर उनका स्वागत किया। सबसे ज्यादा खुश थे इंग्लिश क्रिकेट फैंस जो अंपायर के फैसले से झूम उठे। टेस्ट के अहम मोड़ पर मिले जीवनदान का स्टोक्स ने भी भरपूर फायदा उठाया और 54 रन की अहम पारी खेली। उन्होंने टेस्ट में 5 हजार रन भी पूरे किए।
4 विकेट खो चुकी थी इंग्लैंड
इंग्लैंड की पारी के 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्रैंड होम ने शानदार इनस्विंग गेंद फेंकी, जिस पर स्टोक्स क्लीन बोल्ड हो गए। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। क्योंकि 277 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसके चार विकेट 69 स्कोर पर गिर चुके थे।
ऐसे में पहली बार टेस्ट में कप्तानी कर रहे स्टोक्स भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे। फील्ड अंपायर माइकल गफ ने इसे नो बॉल करार दिया। ग्रैंडहोम ने ओवरस्टेप किया था। ग्रैंडहोम ने स्टोक्स को बर्थडे गिफ्ट के रूप में जीवन दिया और स्टोक्स हंसते हुए वापस क्रीज में लौट आए।
54 रन बनाने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किया
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में स्टोक्स ने मिले जीवन के बाद 110 गेंदों का सामना कर 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। वहीं स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट में 5 हजार से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं। वह महान सर गैरी सोबर्स, इयान बोथम, कपिल देव, जैक कैलिस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुए।
इंग्लैंड को जीत के लिए 61 रन की जरूरत
लॉर्ड्स टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 132 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 141 रन पर सिमट गई थी। पहली पारी में इंग्लैंड को नौ रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 285 रन बनाए और इस तरह 277 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में 5 विकेट पर 216 रन बना लिए हैं। अब उसे जीत के लिए 61 रन की जरूरत है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.