- Hindi News
- Sports
- Cricket
- ECB Declared Playing XI A Day Before The Match, Debut Of Matthew Potts, Return Of Anderson And Broad
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड ने 2 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। इस मैच में डरहम के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स अपना डेब्यू करते नजर आएंगे। दोनों अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड भी टीम में लौट आए हैं। पहला टेस्ट मैच कल से लॉर्ड्स में शुरू होना है।
स्टोक्स और मैक्कुलम की जुगलबंदी में पहला मुकाबला
पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड टीम के लिए लॉर्ड्स में 2 जुलाई से शुरू हो रहे सीरीज का पहला टेस्ट नया सा होगा। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस मुकाबले में पहली बार फुल-टाइम कैप्टन के रूप में टीम की कमान संभालेंगे। पिछले महीने इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच बनाए गए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कुलम का भी पद संभालने के बाद से ये पहला असाइनमेंट होगा।
2017 के बाद पहली बार सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे जो रूट
अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में जीत दिलाने वाले वाले अनुभवी बल्लेबाज जो रूट लगभग पांच सालों के बाद पहली बार टेस्ट टीम में सिर्फ बैटर के रूप में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने फरवरी 2017 में इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली थी पर पिछले कुछ समय से टीम के खराब प्रदर्शन के चलते अप्रैल 2022 में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड से 64 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से उसे 27 में जीत और 26 मैचों में हार मिली।
जो रूट ने इंग्लैंड के लिए खेले 117 टेस्ट मुकाबलों में 49.2 के औसत से 9889 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 25 शतक और 5 दोहरे शतक लगाए हैं।
जो रूट के अलावा इंग्लैंड की बैटिंग अनुभवी जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स पर निर्भर करेगी। ओपनर जैक क्राउली और एलेक्स लीस से टीम को अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी। गेंदबाजी में जैक लीच स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे। बेन फॉक्स विकेटकीपर की भूमिका में होंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.