इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया: मलान ने खेली 82 रन की धमाकेदार पारी, सीरीज में 2-0 से आगे
- Hindi News
- Sports
- Australia Vs England 2nd T20 Match Video; Ben Stokes, Moeen Ali, Mitchell Marsh
कैनबरा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया। जीत के साथ ही 3 मैच में से 2 मैच जीत कर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की घरती पर टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया।
टी-20 में दुनिया के छटे नंबर के बैटर डेविड मलान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मलान 7 चौके और 4 छक्कों के साथ 49 गेंद पर 82 रन बनाए। मलान की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। 178 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। सैम करन ने 3 विकेट लिए। मलान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मलान और मोईन अली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 92 रन की साझेदारी की।
मलान-मोईन ने जमाई 92 रन की पार्टनरशिप
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पॉवरप्ले में इंग्लैंड ने 41 रन बनाकर 2 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत करते हुए इंग्लैंड के 54 रन में 4 विकेट ले कर टॉप आर्डर को समेट दिया। इसके बाद मलान और मोईन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट पर 92 रन जोड़े। मोईन अली ने तूफानी पारी खेली। ऑलराउंडर मोईन अली ने 4 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 29 बॉल में 45 रन बनाए।
इंग्लैंड के टॉप आर्डर की असफलता के बावजूद टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि स्पिनर एडम जम्पा ने 2 विकेट झटके।
डेविड वानर 11 बॉल में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी फेल
178 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत रही। ओपनिंग करने उतरे कप्तान आरोन फिंच 20 के स्कोर पर स्टोक्स को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। वे 13 गेंदों पर केवल 13 रन बना सके। वहीं, पहले ODI में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर डेविड वार्नर 11 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के की बदौलत 29 गेंद में 45 रन बनाए। इसके अलावा टिम डेविड ने 5 चौके और 1 चक्का लगाकर 23 बॉल में 40 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी।
सैम करन ने लिए 3 विकेट
इंग्लैंड के ऑल राउंडर सैम करन ने 3 विकेट झटके।
इंग्लैंड की ओर से ऑल राउंडर सैम करन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। रिस टोपली, डेविड विली और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.