आसुस के गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च: ROG फोन 5s सीरीज में 6.78-इंच का बड़ा डिस्प्ले और 6000mAh की बैटरी दी; जानिए कीमत
- Hindi News
- Tech auto
- Asus ROG Phone 5s, ROG Phone 5s Pro With Snapdragon 888+ SoC Launched In India: Price, Specifications
नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आसुस ने ROG फोन 5s सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। इसमें फोन 5s और फोन 5s प्रो दो मॉडल आएंगे। इस सीरीज को खास गेमिंग लवर्स के लिए तैयार किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 660 GPU दिया है। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी। गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए 6.78-इंच की फुल-HD+ सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है।
आसुस ROG फोन 5s, 5s प्रो की कीमत
आसुस ROG फोन 5s के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 49,999 रुपए है। इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 57,999 रुपए है। ROG फोन 5s प्रो की कीमत 79,999 रुपए है। इन स्मार्टफोन की बिक्री 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन को फैंटम ब्लैक और स्ट्रोम व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीद पाएंगे।
आसुस ROG फोन 5s और 5s प्रो के स्पेसिफिकेशन
- फोन डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है। ये एंड्रॉयड 11 बेस्ड ROG UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। दोनों फोन में 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080×2,448 पिक्सल) सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz और टच सैम्पलिंग रेट 360Hz है। ये HDR10+ को सपोर्ट करता है। दोनो स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास दिया है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया है।
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 660 GPU दिया है। इसमें 12GB LPDDR5 रैम के साथ 256GB UFS 3.1 स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। कंपनी बाद में 18GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज का ऑप्शन भी देगी।
- दोनों स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा से लैस हैं। इसमें 64-मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल और 5-मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिया है। सेल्फी के लिए 24-मेगापिक्सल कैमरा लेंस मिलता है। फोन में डुअल फ्रंट स्टीरियो स्पीकर्स के साथ 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ v5.2, NFC और USB टाइप-C पोर्ट दिया है। फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी भी मिलती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.