2 मिनट पहले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में आवेश खान की यॉकर गेंद पर रेसी वेन डर डुसेन का बल्ला टूट गया। दरअसल अफ्रीकी पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान ने यॉकर गेंद डाली, जिसे रेसी वेन डर डुसेन ने कवर की तरफ खेला। इस दौरान आवेश की घातक यॉर्कर से उनका बल्ला टूट गया।
उस समय डुसेन 22 रन पर खेल रहे थे। बाद में उन्होंने टीम के लिए नाबाद 75 बनाए। आवेश ने इस ओवर की पहले दो गेंदें भी शानदार यॉकर डाली थी। इन तीनों गेंद पर कोई रन नहीं बना। हालांकि, इस ओवर की शुरुआत आवेश ने वाइड गेंद से की थी।
आवेश को नहीं मिली सफलता
आवेश को इस मैच में एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन खर्च किए। आवेश के अलावा भुवनेश्चर कुमार और हर्षल पटेल ने 4 ओवर में 43 रन और अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 40 रन लूटाए।
वेन डर डुसेन ने बनाए 75 रन
वेन डर डुसेन और डेविड मिलर ने मैच को पलट कर अफ्रीका के पाले में कर दिया। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी, लेकिन वेन डर डुसेन ने 46 गेंदों पर नाबाद 75 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के लगाए। वहीं, डेविड मिलर अपने IPL के शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए 34 गेंदों पर नाबाद 64 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगए।
13 मैच जीतने के रिकॉर्ड से टीम इंडिया चूकी
इस हार के साथ ही टीम इंडिया टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 13 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाने से चूक गई। साउथ अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चार विकेट पर 211 बनाए। ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.1ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.