आर्सेनल के गोलकीपर रैम्सडेल को फैन ने मारी लात: फैन पर स्टेडियम ने आजीवन बैन लगाया, रैम्सडेल की विपक्षी टीम के खिलाड़ी से हुई थी नोकझोक
- Hindi News
- Sports
- England Premier League Controversy; Arsenal Aaron Ramsdale Kicked By Tottenham Fan
लंदन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड की प्रीमियर लीग में आर्सेनल के गोलकीपर आरोन रैम्सडेल पर एक विपक्षी टीम के फैन ने लात मारी। हालांकि सिक्योरिटी समय पर पहुंच गई और उस फैन को किनारे किया। आर्सेनल का मुकाबला अपनी राइवल टीम टॉटेनहेम से लंदन में स्थित उन्ही के स्टेडियम में हो रहा था। मैच के ठीक बाद रैम्सडेल की झड़प टॉटेनहम के रिचारलिसन से हो गई। झड़प के बाद गोलकीपर गोलपोस्ट के पीछे गए। इस बीच टॉटेनहम का फैन रैम्सडेल को मारने ग्राउंड पर आने लगा। हालांकि वह रैम्सडेल को ज्यादा हानि नहीं पहुंचा सका और उसे स्टेडियम से हमेशा के लिए बैन कर दिया।
आर्सनेल के रैम्सडेल (बांए) की झड़प टॉटेनहम के रिचारलिसन (दाएं) से हो गई थी।
टॉटेनहम ने अपने ही फैन को निकाला
फैन के लात मारने पर टॉटेनहम मैनेजमेंट ने कहा कि, आज के मैच में आर्सेनल के गोलकीपर पर फैन के हमला करने से हम चकित है। फुटबॉल में हिंसा के लिए किसी भी रूप में कोई जगह नहीं है। हिंसा का इस खेल में कोई स्थान नहीं है।
मैनेजमेंट फैन की पहचान कर रहा है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी फैन का पता नहीं लग पाया है। टॉटेनहम के स्टेटमेंट में उन्होंने कहा कि, हम उस फैन को ढूंढने के लिए पुलिस और CCTV कैमरा की मदद ले रहे है। फैन के मिलते ही आर्सेनल और रैम्सडेल के साथ हम उस फैन पर एक्शन लेंगे और उसे बैन भी करेंगे।
दोनों टीम के खिलाड़ियों में मुझे बचाने की कोशिश की – रैम्सडेल
मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान आरोन रैम्सडेल ने कहा कि, यह शर्म की बात है क्योंकि आखिर में यह सिर्फ फुटबॉल का खेल है। दोनों टीम के खिलाडियों ने मुझे बचाने की कोशिश की। शुक्र है कुछ बड़ा नहीं हुआ। यह एक बुरा अनुभव था। लेकिन, हम अब डेसिंग रूम में जाकर अपनी जीत का जश्न मनाएंगे।
आरोन रैम्सडेल इंग्लैंड की नेशनल टीम का हिस्सा है। वे हाल ही में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 में टीम का हिस्सा थे।
आर्सेनल 2-1 से जीता
आर्सेनल ने EPL के लीग मैच में अपने राइवल टॉटेनहम को रविवार को 2 -0 से हराया। टॉटेनहम के गोलकीपर ह्यूगो लोरिस ने पहल गोल ओन गोल किया। इसके बाद दूसरा गोल टीम के कप्तान मरीन ओडेगार्ड ने 36वें मिनट में किया।
आर्सेनल लीग टेबल में टॉप पोजीशन पर है। वहीं मेनचेस्टर सिटी दूसरे, नई कैसल यूनाइटेड तीसरे और मेनचेस्टर यूनाइटेड चौथे नंबर पर है। इंग्लिश प्रीमियर लीग यानी EPL में 20 टीमें एक दूसरे से 2-2 मैच खेलती है और लीग में आखिर में पॉइंट्स टेबल पर सबसे ज्यादा पॉइंट्स के साथ टॉप करने वाली टीम लीग जीतती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.