- Hindi News
- Business
- Fixed Deposit Vs Public Provident Fund (PPF FD Returns); Interest Rates, How To Open Account And Income Tax Benefit
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अगर आप कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न मिले और आपका पैसा भी सुरक्षित रहे तो आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) में निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत फिलहाल 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें निवेश पर आपको टैक्स बैनिफिट भी मिलता है। आज हम आपको PPF स्कीम के बारे में बता रहे हैं ताकि आप भी इसमें निवेश करके ज्यादा फायदा कमा सकें।
5 साल का रहता है लॉक इन पीरियड
हालांकि PPF अकाउंट खोलने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता। ये अवधि पूरी होने के बाद फॉर्म 2 भर कर पैसा निकाला जा सकेगा। हालांकि 15 साल से पहले पैसा निकालने पर आपके फंड से 1% की कटौती की जाएगी।
मैच्योरिटी के बाद 5-5 साल के लिए मिलेगा एक्सटेंशन
PPF अकाउंट 15 साल में मैच्योर होता है, हालांकि अवधि को परिपक्वता के एक साल के भीतर 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए मैच्योरिटी पूरा होने के एक साल पहले ही बढ़ाना होगा। यानी आप इस स्कीम में कुल 25 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। आप 15, 20 या 25 साल बाद अपना पैसा निकाल सकते हैं। इसमें आप कितने भी सालों के लिए निवेश कर सकते हैं। PPF मैच्योरिटी और एक्सटेंशन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
इस पर मिलता है टैक्स छूट का लाभ
पीपीएफ EEE की श्रेणी में आती है। यानी योजना में किए गए पूरे निवेश पर आपको टैक्स छूट का लाभ मिलता है। साथ ही इस योजना में निवेश से मिलने वाले ब्याज और निवेश की संपूर्ण राशि पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता। PPF इन्वेस्टमेंट पर मिलने वाले इंटरेस्ट की दर हर तीन महीने में बदलती रहती है। पीपीएफ अकाउंट को किसी भी कोर्ट या आदेश द्वारा कर्ज या अन्य लायबिलिटी के समय जब्त नहीं किया जा सकता है।
PPF अकाउंट पर लोन लेने की सुविधा मिलती है?
PPF अकाउंट में जमा पर आप लोन भी ले सकते हैं। आपने जिस वित्त वर्ष में PPF अकाउंट खुलवाया है, उस वित्त वर्ष की समाप्ति के एक वित्त वर्ष बाद से लेकर पांचवें वित्त वर्ष की समाप्ति तक आप PPF से लोन लेने के हकदार हैं। अगर आपने जनवरी 2017 में PPF अकाउंट खुलवाया है तो आप 1 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2022 तक लोन ले सकते हैं। जमा पर अधिकतम 25% का लोन ले सकते हैं। लोन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
500 रुपए में खोल सकते हैं अकाउंट
PPF अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 500 रुपए है। किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपए जमा करने की जरूरत है, जबकि अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपए सालाना तय की गई है।
कौन खोल सकता है PPF अकाउंट?
कोई भी व्यक्ति किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम पर यह अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा भी ये खाता खोला जा सकता है। नाबालिग बच्चे के 18 साल का हो जाने के बाद अकाउंट का स्टेटस माइनर से मेजर करने के लिए ऐप्लिकेशन देनी होगी। इसके बाद बालिग हो चुका बच्चा अपना अकाउंट खुद हैंडल कर सकता है। बच्चे के PPF अकाउंट से जुड़ी अधिक डिटेल्स के लिए यहां क्लिक करें
पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं अकाउंट
एक PPF खाता किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम से या नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है। हालांकि नियमों के अनुसार, एक हिंदू अविभाजित परिवार (HUF) के नाम पर एक PPF अकाउंट नहीं खोला जा सकता है।
अगर आपका PPF इनएक्टिव हो गया है तो इसे वापस कैसे शुरू करें?
यदि आपका PPF अकाउंट इनएक्टिव हो जाए तो इसे फिर से शुरू करवाने के लिए आपको उस बैंक या पोस्ट आफिस में लिखित आवेदन देना पड़ेगा, जहां ये खुला है। इसके बाद आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस को अपने अकाउंट को शुरू कराने के लिए एक एप्लिकेशन देनी होगी। इसके लिए आपको 500 रुपए के न्यूनतम सालाना योगदान के साथ 50 रुपए की पेनल्टी भी देनी होगी। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.