आपके फायदे की बात: हेल्थ इंश्योरेंस के लिए चुकाए गए प्रीमियम और इलाज पर किए गए खर्च पर भी ले सकते हैं टैक्स छूट
नई दिल्ली10 मिनट पहले
साल 2020-21 के लिए 31 दिसंबर तक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना है। ITR फाइल करने में लोग ज्यादा से ज्यादा टैक्स बचाना चाहते हैं। इनकम टैक्स एक्ट में ऐसे कई सेक्शन हैं जिसके तहत आप न केवल हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर बल्कि अपने परिवार के इलाज पर किए गए खर्च पर भी टैक्स छूट ले सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही सेक्शन्स के बारे में बता रहे हैं।
हेल्थ इंश्योरेंस पर किए खर्च पर मिलेगी टैक्स छूट
सेक्शन 80D इलाज खर्च पर कटौती के लिए है। इसके तहत खुद, परिवार और आश्रित माता-पिता के लिए भुगतान किए गए हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स बचा सकते हैं। खुद या परिवार के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए धारा 80D कटौती की सीमा 25 हजार रुपए है। वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम के लिए, आप 50 हजार रुपए तक की कटौती का दावा कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, 5 हजार रुपए की सीमा तक स्वास्थ्य जांच की भी अनुमति है।
दिव्यांग व्यक्ति के इलाज के खर्च पर भी मिलेगी टैक्स छूट
यदि किसी दिव्यांग (डिसेबल) व्यक्ति के इलाज पर आप खर्चा कर रहे हैं तो इस सेक्शन के तहत कर छूट पा सकते हैं। दिव्यांग व्यक्ति में माता-पिता, पत्नी, बच्चे, भाई और बहन हो सकते हैं, जो संबंधित व्यक्ति पर डिपेंडेंट हों। हिंदु अनडिवाइडेड फैमिली (HUF) केस में फैमिली का कोई भी व्यक्ति हो सकता है।
अगर निर्भर रिश्तेदार 40% या इससे ज्यादा लेकिन 80% से कम दिव्यांग है तो आयकर में 75 हजार रुपए तक की छूट ले सकते हैं। अगर रिश्तेदार गंभीर रूप से दिव्यांग है यानी 80% से ज्यादा तो टैक्स डिडक्शन 1.25 लाख रुपए रहेगा। इस क्लेम के लिए किसी मान्य मेडिकल अथॉरिटी से डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जरूरी होगा।
ये डिसेबिलिटी होती हैं कवर
सुनने में अक्षम, मानसिक मंदता, दिमागी बीमारी, ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी (प्रमस्तिष्क पक्षाघात), अंधापन (ब्लाइंडनेस), कम दिखाई देना, कुष्ठ रोग और लोको मोटर डिसेबिलिटी (80% या उससे अधिक शारीरिक अक्षमता) सहित अन्य बीमारियां इसमें शामिल हैं।
इलाज पर खर्च किया तो 80DDB बचाएगा टैक्स
सेक्शन 80DDB के तहत अपने किसी आश्रित की गंभीर और लंबी बीमारी के इलाज में खर्च की गई रकम पर इनकम टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं। कोई आयकर दाता अपने माता-पिता, बच्चे, आश्रित भाई-बहनों और पत्नी के इलाज में खर्च की गई रकम की कटौती के लिए दावा कर सकता है। इनमें कैंसर, हीमोफीलिया, थैलीसीमिया और एड्स आदि बीमारियां शामिल हैं। आम तौर पर यह कटौती 40 हजार रुपए होती है। वरिष्ठ नागरिकों के मामले में यह कटौती 1 लाख रुपए तक हो सकती है। इसके लिए चिकित्सक से प्रमाण पत्र लेना होता है।
ये बीमारियां होंगी कवर?
मोटर न्यूरॉन डिजीज, रीनल फेलियर, कैंसर, एड्स, हेमेटोलॉजिकल, अटैक्सिया, डिमेंशिया, अफेसिया, डिस्टोनिया मस्कुलोरम डिफॉर्मेंस और पार्किंसंस सहित अन्य बीमारियां इसमें शामिल हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.