आपके फायदे की बात: कम रिस्क के साथ चाहिए बढ़िया रिटर्न तो ब्लूचिप फंड्स में कर सकते हैं निवेश, बीते 1 साल में दिया 64% तक का रिटर्न
- Hindi News
- Business
- Mutual Fund ; Bluechip Fund ; If You Want Good Returns With Less Risk Then You Can Invest In Bluechip Funds, Up To 64% Return Given In Last 1 Year
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अगर आप इन दिनों निवेश करने के लिए कोई ऐसी जगह जहां निवेश करने पर आपको कम रिस्क के साथ ज्यादा रिटर्न मिले तो आप म्यूचुअल फंड की ब्लूचिप फंड से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। ब्लूचिप फंड्स ने बीते 1 साल में 64% तक का रिटर्न दिया है। हम आपको ब्लूचिप फंड के बारे में बता रहे हैं ताकि आप भी इसमें निवेश करके फायदा कमा सकें।
ब्लूचिप फंड कौन से होते हैं?
ये लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड ही हैं, हालांकि कुछ लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड ने अपने नाम के साथ ब्लूचिप भी जोड़ लिया है। जैसे एक्सिस ब्लूचिप फंड, ICICI प्रू ब्लूचिप फंड, एसबीआई ब्लूचिप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड या फ्रैंकलिन ब्लूचिप फंड। इसके अलावा लार्ज एंड मिड कैप सेग्मेंट से मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड, प्रिंसिपल इमर्जिंग ब्लूचिप फंड हैं।
इसमें रहती है कम रिस्क
ब्लूचिप कंपनी उन कंपनियों को कहते हैं कि जिनका आकार बहुत बड़ा होता है और जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। माना जाता कि इनके शेयरों में उतार चढ़ाव कम होता है, इसलिए इनमें पैसा लगाने पर नुकसान की संभवना, विशेषतौर पर लंबे समय में कम ही रहती है।
लार्ज कैप म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए निवेशकों से जुटाई गई रकम का कम से कम 80% टॉप 100 कंपनियों में निवेश करना जरूरी है।ब्लूचिप फंड्स में उन निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी जाती है, जो कम जोखिम के साथ शेयर बाजार में प्रवेश करना चाहते हैं।
इनमें लम्बे समय के लिए निवेश करना सही
पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के संस्थापक व सीईओ पंकज मठपाल कहते हैं कि इन स्कीमों में कम से कम 5 साल के टाइम पीरियड को ध्यान में रख कर निवेश करना चाहिए। ध्यान रहे कि छोटे समय मे शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का असर आपके निवेश पर अधिक पड़ सकता है जबकि लंबे समय मे यह खतरा कम हो जाता है।
इन ब्लूचिप फंड्स ने बीते सालों में दिया शानदार रिटर्न
फंड का नाम | पिछले 1 साल का रिटर्न (%) | पिछले 3 साल में सालाना औसत रिटर्न (%) | पिछले 5 साल में सालाना औसत रिटर्न (%) |
कोटक ब्लूचिप फंड | 63.8 | 16.2 | 15.5 |
SBI ब्लूचिप फंड | 62.1 | 13.6 | 14.2 |
मिराए एसेट लार्ज कैप फंड | 61.3 | 15.6 | 17.4 |
UTI मास्टर शेयर यूनिट स्कीम | 61.0 | 14.8 | 15.3 |
केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फण्ड | 57.9 | 19.0 | 18.6 |
Edelweiss लार्ज कैप फंड | 58.06 | 14.1 | 15.7 |
Axis ब्लूचिप फंड | 52.3 | 16.9 | 18.1 |
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.