आनंद महिंद्रा का धार से पुराना कनेक्शन: कॉलेज की पढ़ाई के दौरान डॉक्यूमेंट्री बनाने आए थे; सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Dhar
- Anand Mahindra Shared The Photo Of Dhar On Twitter, Shared The Photo Of The Shooting During College Studies, On The Request Of The Fan, Told That The Photo Is Of The Tribal Area Of curd
धार2 दिन पहले
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा टि्वटर पर एक्टिव रहते हैं। वे कई तस्वीरें ट्वीट और रीट्वीट करते रहते हैं। आनंद महिंद्रा ने 45 साल पहले का अपना एक फोटो ट्विटर पर शेयर किया है। फोटो उस समय का है, जब वे कॉलेज में फिल्म की पढ़ाई कर रहे थे। तब वे मध्यप्रदेश के धार के एक गांव में डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के लिए आए थे। उनका सपना फिल्म निर्माता बनने का था, इसलिए उन्होंने कॉलेज में सिनेमा से जुड़े सब्जेक्ट में दाखिला लिया था।
फैंस ने पूछा- ये फोटो कहां का? महिंद्रा ने खोला राज
इस फोटो के शेयर होते ही उनके फैंस ने उन्हें फिल्मी दुनिया से जुड़ा होना बताया। कई प्रशंसकों ने इस फोटो का स्थान भी बताने के लिए कहा। महिंद्रा ने लिखा कि फोटो धार जिले के गांव डही का है। यहां वह 1977 में कॉलेज में पढ़ाई के दौरान आए थे। उन्होंने फोटो अपलोड करते हुए लिखा- इसका उत्तर देना आसान है। मैं एक फिल्म निर्माता बनना चाहता था। कॉलेज में फिल्म की पढ़ाई की थी। मेरी थीसिस एक फिल्म थी। इसे मैंने ’77 कुंभ मेले’ में बनाया था। यह तस्वीर इंदौर के पास एक गांव में डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के दौरान की है। मैं हैंडहोल्ड 16 MM कैमरे का उपयोग कर रहा था।
फोटो में कैमरा चलाते दिख रहे आनंद महिंद्रा
20 जनवरी को आनंद महिंद्रा ने अपना फोटो शेयर किया था। इसमें वो कैमरा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आसपास कई आदिवासी युवा उन्हें देख रहे हैं। इस फोटो को ट्विटर पर काफी पसंद किया गया। इस दौरान आशुतोष देशमुख नाम के प्रशंसक ने इसे झाबुआ जिले में होने वाले भगोरिया पर्व का बताया तो उसका जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने इस फोटो को धार जिले का होने की पुष्टि करते हुए डही का बताया है।
तब धार के एक पिता का फोटो शेयर कर आए थे चर्चा में
देश के बड़े कारोबारी आनंद महिंद्रा ने इसके पहले अगस्त 2020 में भी धार की फोटो शेयर की थी। इसमें गांव बयड़ीपुरा के रहने वाले शोभाराम के बेटे आशीष को कक्षा 10वीं में सप्लीमेंट्री आ गई थी। पूरक परीक्षा का सेंटर पूरे जिले में केवल धार ही था। तब अपने बेटे को परीक्षा दिलाने के लिए पिता ने 105 किलोमीटर साइकिल चलाई थी। उस दौरान बसें बंद थीं। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट में तब लिखा था, इस पिता को सलाम जो अपने बच्चे के लिए सुनहरे भविष्य का सपना देखते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.