आज RR की भिड़ंत KKR से: 168 की स्ट्राइक रेट से RR के खिलाफ खेलते हैं रसेल, इस सीजन में 5 मैच में 12 विकेट झटक चुके हैं चहल
मुंबई10 मिनट पहले
आज IPL में एक ही मुकाबला खेला जाएगा। अपने पिछले मैच हार चुकी राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जीत की पटरी पर लौटने के प्रयास में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/17/rr-vs-kkr-3_1650215832.jpg)
बल्लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ से बचना चाहेगी राजस्थान
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी राजस्थान पर भारी पड़ रही है। गुजरात के खिलाफ जब टीम को उनकी बैटिंग की सख्त दरकार थी, संजू 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर रन-आउट हो गए। संजू जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी फिलहाल देश में बहुत कम हैं, लेकिन वे कभी भी लंबे अरसे तक लगातार बढ़िया परफॉर्म नहीं रह सके। शायद यही वजह रही कि उन्हें टीम इंडिया में पंत और ईशान के बीच मुख्य विकेटकीपर के तौर पर देखा नहीं जा रहा है।
कोलकाता के खिलाफ 16 मुकाबलों में 377 रन बना चुके सैमसन से आज फॉर्म में वापसी की उम्मीद है। इसके अलावा राजस्थान को अश्विन को तीसरे नंबर पर भेजने की रणनीति पर दोबारा सोचना चाहिए। रियान पराग की खराब फॉर्म भी टीम का नुकसान कर रही है। पराग बयान जरूर दे रहे हैं कि वे टीम इंडिया के लिए बल्लेबाज और गेंदबाज की भूमिका मिभाना चाहते हैं लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/17/rr-vs-kkr_1650218330.jpg)
वरुण दोबारा दिखाना चाहेंगे अपनी मिस्ट्री स्पिन
कोलकाता की परेशानी टॉप ऑर्डर में बैटिंग को लेकर लगातार बनी हुई है। अजिंक्य रहाणे के खराब प्रदर्शन के बाद एरोन फिंच को जरूर टीम में मौका दिया गया, लेकिन वे भी पहले मैच में फ्लॉप रहे। वेंकटेश अय्यर भी एक अर्धशतक के अलावा कुछ खास नहीं कर सके हैं। आज फिंच और वेंकटेश को अच्छी ओपनिंग पार्टनरशिप पर फोकस करना होगा। कोलकाता की बॉलिंग में भी सनराइजर्स के खिलाफ धार नजर नहीं आई। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 3 ओवर्स में 45 रन लुटाने के बाद कोई विकेट नहीं चटका सके।
सुनील नरेन ने जरूर किफायती गेंदबाजी की, लेकिन विकेट उनके हाथ भी नहीं लगा। आंद्रे रसेल ने 2 ओवर्स में 20 रन देकर 2 विकेट लिए और सबसे सफल गेंदबाज रहे। आज स्ट्राइक बॉलर्स को अपनी विकेट चटकाने की भूमिका निभानी होगी। उमेश यादव 6 मुकाबलों में 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ वे भी विकेट नहीं ले लके। आज उनसे पावरप्ले में बढ़िया पारी की उम्मीद है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.