आज KKR vs RR: 180 की स्ट्राइक रेट से चल रहा है रसेल का बल्ला, 19 विकेट ले चुके हैं चहल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 KKR Vs Rajasthan Royals LIVE Score Update Shreyas Aiyyer Sanju Samson Umesh Yadav Andre Russell Suneil Naren
मुंबई13 मिनट पहले
आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान ने 9 मुकाबले खेल कर 6 में जीत हासिल की है और उसका नेट रन रेट +0.450 है।
दूसरी तरफ कोलकाता ने भी 9 मैच खेल लिए हैं। KKR ने सीजन की शुरूआत में जीत दर्ज की थी लेकिन अब 6 मुकाबले हारकर वह 6 अंकों के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट -0.006 है।
बटलर के सिवा बाकी बल्लेबाजों को भी निभानी होगी जिम्मेदारी
राजस्थान रॉयल्स की टीम प्रतियोगिता की सबसे मजबूत टीमों में शुमार की जा रही है। हालांकि आखिरी मुकाबले में उसे मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार की प्रमुख वजह यह रही कि जोस बटलर के 67 रनों के अलावा दूसरे बल्लेबाजों ने बड़ी पारियां नहीं खेली।
लीग मुकाबलों में राजस्थान को इस हार से शायद उतना फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन प्लेऑफ के दौरान ऐसी लचर बल्लेबाजी टीम पर भारी पड़ सकती है। जोस बटलर अलग ही लय में खेल रहे हैं, ऐसे में आवश्यकता है कि बाकी बल्लेबाज भी उनका सहयोग करें। राजस्थान के गेंदबाज निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।
थोक के भाव बदलाव के कारण टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा असर
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शुरुआती चरण के बाद यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह रहा है। छह मुकाबले गंवा चुकी यह टीम जीतना भूल ही गई है। कप्तान और कोच के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में हैं। हर मुकाबले में थोक के भाव बदलाव किए जा रहे हैं।
अपनी बल्लेबाजी के दम पर टीम को मैच जिताने वाले पैट कमिंस को दो मुकाबलों से टीम में ही नहीं लिया गया है। अगर बड़े खिलाड़ियों के साथ टीम पूरे विश्वास से खड़ी नहीं होगी तो लीग चरण में प्रदर्शन बेहतर होना बेहद मुश्किल है। कप्तान श्रेयस अय्यर को स्टार्ट तो बढ़िया मिल जाता है लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.