11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 15वें सीजन में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई में शाम 7:30 बजे से शुरु होगा। गुजरात की बात करें तो उसने जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है।
पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी 2 गेंदों पर राहुल तेवतिया ने 2 छक्के जड़कर टीम को रोमांचक मुकाबला जिताया था। इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद गुजरात बाकी टीमों के लिए बड़ा खतरा बनकर उभरी है। वहीं, सनराइजर्स दो हार के बाद चेन्नई को शिकस्त देकर इस मुकाबले में उतरेगी। चेन्नई के खिलाफ हैदराबाद की बॉलिंग और बैटिंग ने साथ में क्लिक किया। ऐसे में आज वह गुजरात को कड़ी टक्कर दे सकती है।
मुश्किल हालात में भी जीतना जानती है गुजरात
गुजरात टाइटंस अपने आक्रामक कप्तान हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी है। जब गुजरात की टीम बनी तो हार्दिक को अंतिम ओवरों में आकर तेज बल्लेबाजी करने वाले प्लेयर के तौर पर देखा जा रहा था। पर हार्दिक ने खुद चौथे नंबर पर आते हुए राहुल तेवतिया को फिनिशर की भूमिका सौंप दी। परिणाम रहा कि ओडियन स्मिथ को लगातार 2 छक्के लगाकर तेवतिया ने भौकाल मचा दिया। यह तभी संभव हो सका, जब टीम मैनेजमेंट और कैप्टन ने तेवतिया पर भरोसा किया और उन्हें अपने हिसाब से खेलने की छूट दी।
गुजरात टाइटन्स के युवा ओपनर शुभमन गिल कमाल की फॉर्म में हैं। पिछले दो मैचों में वह दो फिफ्टी लगा चुके हैं। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 84 और पंजाब किंग्स के खिलाफ टारगेट का पीछा करते हुए 96 रन बनाए थे। मौजूदा टूर्नामेंट की 3 पारियों में वह 60 की औसत से 180 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। उनके आगे राजस्थान के जोस बटलर (218) का नाम आता है।
अपने टी-20 करियर में पहली बार पावर प्ले में 3 विकेट लेकर सीजन की शुरुआत करने वाले मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन के साथ मिलकर टीम की गेंदबाजी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं। हार्दिक भी 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग कर शुरुआत में विकेट चटका रहे हैं। स्पिन के जादूगर राशिद खान ने पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए थे। कुल मिलाकर गुजरात एक कंप्लीट टीम दिख रही है।
आखिरकार उग गया सनराइजर्स का सूर्य
सनराइजर्स हैदराबाद भी टूर्नामेंट में जीत के रास्ते पर लौट आई है। केन विलियमसन की अगुआई में टीम ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया था। CSK के खिलाफ SRH की गेंदबाजी शानदार रही। लगातार 2 हार से उबरते हुए धारदार गेंदबाजी के बाद हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। 2 मुकाबलों में ओपनिंग करते हुए फ्लॉप रहने के बाद तीसरे मैच में अभिषेक ने 150 की स्ट्राइक रेट से मैच विनिंग 75 रनों की पारी खेली। विलियमसन जैसा वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज चेन्नई के खिलाफ 40 गेंदों पर 32 रन ही बना सका, लेकिन इंडियन युवा प्लेयर अभिषेक ने चेन्नई की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाकर रख दीं।
राहुल त्रिपाठी ने भी केवल 15 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाकर टीम को 17.4 ओवर में सनराइजर्स को जीत दिला दी। गेंदबाजी में भी भुवनेश्वर कुमार, मार्को येन्सन और टी नटराजन की पेस बैटरी कमाल कर रही है। चेन्नई के खिलाफ 4 ओवरों में सिर्फ 21 रन देकर 2 विकेट लेने वाले वॉशिंगटन सुंदर आज के मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.