आज हार्दिक के सामने होंगे केएल राहुल: GT ने पहले मैच में मारी थी बाजी, विजेता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 LSG Vs Gujarat Titans LIVE Score Update; Kl Rahul, Hardik Pandya, Quinton Decock, Rahul Tewatia, Rashid Khan
मुंबई17 मिनट पहले
लखनऊ सुपर जयंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 15 का 57वां मैच आज शाम महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) पुणे, में खेला जाएगा। इस मुकाबले को क्लैश ऑफ द टाइटंस भी कहा जा रहा है।
दोनों नई टीमों ने सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको दंग कर दिया है। LSG ने 11 मैच खेलकर 8 में जीत हासिल की है और उसका नेट रन रेट +0.703 है। GT ने भी 11 मुकाबलों में 8 जीते हैं और उसका नेट रन रेट +0.120 है।
अपने दमदार प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद करने में कामयाब रही है लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स केएल राहुल की कप्तानी में लगातार मुकाबले जीत रही है। सीजन की शुरूआत में गुजरात के हाथों हार का सामना करने के बाद कहा जा रहा था कि राहुल की कप्तानी में यह टीम सबसे फिसड्डी साबित होगी। हालांकि आलोचना को झुठलाते हुए लखनऊ एक बेहतरीन प्लेइंग यूनिट के तौर पर सामने आई है। मोहसिन खान और आवेश खान जैसे युवा तेज गेंदबाज पावर प्ले और डेथ ओवर्स में किफायती होने के साथ ही विकेट चटका रहे हैं।
बल्लेबाजी में टॉप ऑर्डर लगातार रन बना रहा है। लास्ट मैच में राहुल बगैर खाता खोले रन आउट हो गए लेकिन फिर भी टीम मुकाबला जीतने में सफल रही। इसका फायदा यह मिलेगा कि प्लेऑफ में अगर किसी एक बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला, तो उसकी जगह दूसरे बल्लेबाज टीम की नैया पार लगा सकते हैं।
लगातार 2 मुकाबले गंवा चुकी है गुजरात
गुजरात टाइटंस इस सीजन की सबसे कंसिस्टेंट टीम रही है। हालांकि आखिरी दो मुकाबले गंवा कर वह थोड़ी परेशानी में नजर आई है। पंजाब के सामने हार्दिक ने टॉस जीतकर जानबूझकर पहले बल्लेबाजी चुनी ताकि मुश्किल परिस्थिति में अपनी टीम का बैलेंस चेक कर सकें। GT के बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण PBKS ने टारगेट लगभग 16 ओवर में ही चेज कर लिया।
मुंबई के खिलाफ टीम ने पहले फील्डिंग का फैसला किया लेकिन वह 5 रनों से मुकाबला गंवा बैठी। गुजरात का प्लेऑफ खेलना लगभग तय है, ऐसे में टीम कुछ मुकाबले जीतकर कॉन्फिडेंस लेवल हाई करना चाहेगी। पहले मुकाबले में गुजरात लखनऊ पर भारी पड़ी थी और आज के मैच में भी टीम जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.