आज शादी के बंधन में बंधेंगे दीपक चाहर: जया भारद्वाज से करेंगे शादी, मेंहदी-संगीत की तस्वीरें सामने आईं, रिसेप्शन कल दिल्ली में होगा
- Hindi News
- Sports
- Deepak Chahar Jaya Bhardwaj Wedding Ceremony Photos Updates | Deepak Chahar Marriage
आगरा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर आज अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी करेंगे। बुधवार सुबह उनकी हल्दी की रस्म शुरू हो गई। विवाह समारोह रात 9 बजे होगा। इस समारोह में दीपक एवं जया के परिवार के लोग के साथ धोनी, कोहली भी शामिल हो सकते हैं।
इस तेज गेंदबाज की शादी की रस्में आगरा के होटल जेपी पैलेस में हो रही हैं। मंगलवार को मेहंदी हुई। उसके बाद संगीत सेरेमनी में कपल का देसी अंदाज देखने को मिला। सेरेमनी में दीपक चाहर, जया भारद्वाज और मालती चाहर ने ‘अकेला है मिस्टर खिलाड़ी मिस खिलाड़ी चाहिए’ गाने पर डांस किया। याद दिला दें कि पिछले सीजन में एक IPL मैच के दौरान दीपक ने जया को प्रपोज किया था।
जया को प्रपोज करते दीपक चाहर।
3 जून को दिल्ली में रिसेप्शन, 600 मेहमानों को बुलाया
दीपक चाहर की शादी का रिसेप्शन दिल्ली में होने जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने के लिए करीब 600 लोगों को इन्वाइट किया गया है। मेहमानों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, पूर्व साथी सुरेश रैना, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे कई स्टार क्रिकेटर शामिल हैं।
IPl में 59 विकेट ले चुके हैं दीपक चाहर।
चोट के कारण IPl-15 से बाहर हुए
दीपक चाहर पीठ की चाेट के कारण IPL के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए थे। 30 साल के इस गेंदबाज ने 63 IPL मैचों में 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 27 मुकाबलों में 36 विकेट चटकाए हैं।
शाही भोज भी
शादी समारोह के मौके पर शाही दावत भी रखी गई है। इसमें आगरा की स्पेशल चाट के साथ हाथरस की रबड़ी बनवाई गई है। इसके अलावा अवधी, मुगलई, पंजाबी, दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ मेहमान थाई, इटालियन क्विजीन का भी लुफ्ट उठा सकेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.