आज लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स: टीम में मोहसिन का स्थान ले सकते है तजुर्बेकार अंकित राजपूत, चल सकता उनकी गेंदबाजी का जलवा
कानपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज के मैच में जगह बना सकते है कानपुर के गेंदबाज अंकित राजपूत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL-15 में खेले गए 12 मुकाबलों में से 8 में जीत दर्ज की है जबकि 4 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा। लगातार चार जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही केएल राहुल की अगुआई वाली सुपर जायंट्स ने पिछले मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ हार के साथ अपना नंबर एक का स्थान गंवा दिया था। अब सुपर जायंट्स 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है और प्ले आफ की शुरुआत से पहले एक और मैच गंवाना नहीं चाहेंगी। इस समय टीम में उत्तर प्रदेश के तीन प्लेयर शामिल है अंकित राजपूत, मोहसिन खान और करण शर्मा। अब तक हुए मैचों में सिर्फ कारण और मोहसिन को ही प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। लेकिन अंकित राजपूत जो कि एक अच्छे और एक्सपीरियंस वाले बॉलर है। वह IPL में अब तक 29 मैच खेल चुके है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को लखनऊ और राजस्थान के बीच होने वाले इस मैच में अंकित राजपूत का खेलना लगभग पक्का हो चूका है।
लाइन लेंथ और स्विंग को धारदार बनाने के लिए नेट्स पर जमकर पसीना बहाया
स्टेटर्जी के तहत अब तक अंकित को रोका गया
शशि खांडेकर का कहना है कि अंकित को अब तक के मैचों न खिलाना टीम की एक स्टेटर्जी थी। बिरोधी टीम उन्हें अन्य टीमों के खिलाफ प्ले ऑफ से पहले के मैचों में उतरते देखना चाहते थे ताकि उनकी बॉलिंग टेक्निक समझने में किसी अन्य टीम के बल्लेबाज को थोड़ा समय लगे। लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम प्ले ऑफ में लगभग पहुंच ही चुकी हैl टीम प्लेऑफ में खेलने से पहले अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाने में सफल रही है सिर्फ अंकित को छोड़ कर सभी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस हिसाब से आज के मैच में अंकित को खिलाए जाने की संभावना पूरी है।
अंकित के कोच शशि खांडेकर को भी पूरा भरोसा की राजस्थान के खिलाफ खिलाया जा सकता है
सिर्फ नेट बॉलर के रूप में प्रयोग किया गया
लखनऊ की टीम में उत्तर प्रदेश की टीम से तीन खिलाड़ियों का चयन तो हुआ था लेकिन अब तक मौका सिर्फ दो को मिला जिसमें तेज गेंदबाज मोहसिन खान और रणजी टीम के कप्तान करण शर्मा है। अंकित राजपूत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक केवल नेट बॉलर के रूप में ही प्रयोग किया है। अपनी मीडियम गेंदबाजी से सभी को हैरान कर देने वाले अंकित उत्तर प्रदेश की रणजी टीम की कप्तानी भी कर चुके है। वह कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में प्रदेश की टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है। नगर के कई क्रिकेटर उनके क्रिकेटिंग करियर को नई ऊंचाइयों पर भी देखने की मंशा पाले हुए है।
29 मैचों में 24 विकेट ले चुके है अंकित
डगआउट में बैठेंगे मोहसिन खान
मिली जानकारी के अनुसार अब तक के मैचों में कप्तान केएल राहुल ने अनुभवहीन मोहसिन खान पांच मैचों में मौका दिया है और उन्होंने इन मैचों में 10 विकेट अपनी टीम के लिए है। इस बार मोहसिन के बजाय तजुर्बेकार अंकित राजपूत पर भरोसा जताते हुए शुक्रवार और शनिवार को जम कर नेट अभ्यास कराया। हालांकि मुंबई के ब्रेबोन स्टेडियम में अंकित राजपूत के साथ सभी गेंदबाजों ने जमकर अभ्यास किया लेकिन अनुभव के आधार पर उनको अगले मैच में खिलाए जाने की संभावनाएं अधिक लग रही है। गौरतलब है कि नगर के अंकित राजपूत आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब व राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले भी खेल चुके है। जिसमें उनका केकेआर की ओर से खेलते हुए 5 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी मौजूद है।
अपने IPL के पहले मैच में ही धाकड़ बल्लेबाज रिकी पॉइंटिंग को आउट किया था
इन सब गेंदबाजों से ऊपर है अंकित
जब आशीष विंस्टन, जैदी उबेद कमाल, आरपी सिंह, शलभ श्रीवास्तव के बाद प्रदेश की तेज गेंदबाजी में नगर के अंकित राजपूत में परचम लहराया है l पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी शशिकांत खांडेकर की देखरेख में क्रिकेटर बना अंकित कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स के लिए उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चुका है। अब वह लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नए कलेवर में अपनी धारदार इन स्विंग और आउट स्विंग से विरोधियों को चित करने में कोई कसर बाकी नहीं रख सकता। यह जानकारी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन पूर्व अंडर-19 टीम के कोच सतीश जयसवाल ने बताई।
KKR की ओर से खेलते हुए अंकित ने 5 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है
कानपुर के तेज गेंदबाज पर भरोसा
शहर की टीम के कोच कपिल देव पांडेय ने भी माना की इस मैच में अंकित राजपूत को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी पक्की है। उन्होंने कहा, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक के मैच में बहुत कम बदलाव किये है तभी उनकी जीत की लय बरकरार रही है। IPL जैसे प्लेटफार्म में एक नई टीम एकदम से टॉप पर पहुंच जाए वो भी टीम में ज्यादा बदलाव न करे तो अचंबा होता है। लेकिन जिस तरह से टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने पूरी टीम को देखते हुए आज अंकित की जगह पक्की है। पिछले कई मैचों में मोहसिन खान को पर भरोसा जताते हुए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया और वो खरे भी उतरे लेकिन इस बार लखनऊ की टीम मैच जीतने के लिए कई खिलाड़ियों को आराम भी करा सकता है तो कई नए चेहरों को मौका भी दे सकती है।
क्या है अंकित की ताकत?
अंकित ने 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए IPL का पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था। जिसमे उन्होंने मुंबई के सबसे स्टार बल्लेबाज रिकी पॉइंटिंग को आउट किया था। अब तक आईपीएल में अंकित 29 मैचौं में 24 विकेट हासिल कर चुके है। लंबे कद के अंकित की लाइन लेंथ व स्विंग उनको अन्य गेंदबाजों से अलग बनाती है। उनके बाउंसर और सटीक यार्कर डालने की क्षमता उनकी सफलता का राज है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.