आज लखनऊ और दिल्ली के बीच टक्कर: राहुल का बल्ला चला तो दिल्ली की बढ़ेंगी मुश्किलें, पंत पर पारी के अंत तक खेलने की जिम्मेदारी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Lucknow LSG VS Delhi Capitals LIVE Score Update; KL Rahul, Rishabh Pant, David Warner, Manish Pandey, Krunal Pandya
6 मिनट पहले
हाई ऑन कॉन्फिडेंस लखनऊ सुपर जायंट्स मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। IPL-15 के शुरुआती मैच में गुजरात टाइटन्स से हारने के बाद गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर लखनऊ ने दमदार वापसी की है। ऋषव पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने 5 बार की विजेता मुंबई इंडियंस पर धमकेदार जीत के साथ शुरुआत की लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे नए-नवेले गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
खेल के हर डिपार्टमेंट में लखनऊ ने दिखाया है दम
लखनऊ की टीम को ऑक्शन के वक्त से ही प्रतियोगिता की मजबूत टीमों में शुमार किया जा रहा था। ओपनिंग मैच में भी टॉप ऑर्डर फेल हो गया, मध्यक्रम में आकर आयुष बदोनी और दीपक हुड्डा ने टीम को 158 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। फिर दूसरे मुकाबले में जब 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने 211 का टारगेट सामने रखा तो सबको लगा कि मुकाबला एकतरफा होगा। वहां पर के एल राहुल और क्विंटन डीकॉक की 99 रनों की तेज शुरुआत के बाद इविन लुइस और आयुष बदोनी ने टीम को मंजिल पर पहुंचा कर ही दम लिया। इस मैच ने साफ कर दिया कि चाहे पहले खेलते हुए हो या बाद में, लखनऊ का मध्यक्रम रन बनाने का हुनर जानता है।
जब बल्लेबाज इतना बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हों तो गेंदबाजों का जोश में आना स्वाभाविक था। आवेश खान , जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, एंड्रयू टाय और रवि बिश्नोई ने मिलकर बैटिंग के लिए अनुकूल विकेट पर हैदराबाद के खिलाफ 170 रनों का टारगेट डिफेंड कर दिखाया। मैच के बाद सबको समझ आ गया कि लखनऊ का टॉप ऑर्डर, मिडिल ऑर्डर और गेंदबाजी आक्रमण किसी भी बड़ी टीम की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखता है।
दिल्ली अब भी विनिंग कॉम्बिनेशन की तलाश में
अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की करें तो यह टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। श्रेयस अय्यर, आवेश खान, शिखर धवन, कगिसो रबाडा , मार्कस स्टोयनिस , आर. अश्विन, अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों के हटने के बाद दिल्ली कुछ नए खिलाड़ियों को जीत की आदत डालने का प्रयास कर रही है। एक यूनिट के रूप में प्रदर्शन न करने का परिणाम ये हुआ कि पिछले मुकाबले में शुरुआती 3 बल्लेबाजों की असफलता के बाद गुजरात के 171 के स्कोर के सामने के सामने दिल्ली की टीम 14 रन कम पड़ गई। ललित यादव और अक्सर पटेल की जोड़ी जरूर ऑलराउंडर्स के तौर पर जरूर अच्छा कर रही है लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ियों के सपोर्ट के बिना उनका प्रयास व्यर्थ जा रहा है।
अगर दिल्ली को इस टूर्नेमेमट में आगे तक जाना है, तो फिर खेमे के हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका समझनी होगी। खासकर टीम की सलामी जोड़ी अबतक उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी है। टैलेंट के पावरहाउस कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ के बल्ले से अबतक इस सीजन ‘द पृथ्वी शो’ देखने को नहीं मिला। आज ओपनिंग में बड़ी पार्टनरशि की दरकार होगी, अगर लखनऊ के खिलाफ दिल्ली को केवल दिल नहीं बल्कि मैच भी जीतना है। फर्स्ट डाउन जैसे महत्वपूर्ण पोजिशन पर मंदीप सिंह का फ्लॉप शो भी कैपिटल्स के लिए चिंता का विषय है। उनकी जगह यश धुल को मौका दिया जा सकता है। उम्मीद है कि रिकी पोंटिंग की कोचिंग में दिल्ली एक हार के बाद आज दमदार फाइटबैक करेगी।
एनरिक नॉर्त्या और डेविड वॉर्नर के आने के बाद दिल्ली पहले से मजबूत नजर आ रही है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.