आज भारत vs द. अफ्रीका: भारत ने 130 स्कोर बनाया तो 72% जीत के चांस
पर्थ/नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी20 कप में रविवार को भारत का मुकाबला द. अफ्रीका से होगा। इस वर्ल्ड कप में अब तक हुए मैचों के आंकड़े देखें तो 5 बातें ऐसी समझ में आती हैं, जो जीत-हार तय कर रही है। आइए ग्राफिक्स से समझते हैं…
1. एक भी बल्लेबाज 50+ स्कोर बनाए तो जीत के आसार 69%
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के 13 खिलाड़ियों ने 50+ स्कोर किया। 9 टीमें, यानी 69% जीती। जो 4 टीमें हारी, उनकी प्रतिद्वंदी टीम के किसी एक खिलाड़ी ने 50+ स्कोर नॉटआउट रहते हुए किया।
2. 50+ की पार्टनरशिप हुई तो जीत की संभावना 72%
अब तक 50+ को कुल 29 पार्टनरशिप बन चुकी हैं। इनमें से 21 पार्टनरशिप मैच जीतने वाली टीम के बल्लेबाजों ने बनाई। यानी 50 रन की 72.4% पार्टनरतिय मैच जिताने वाली साबित हुई हैं।
3. टॉस जीतने वाली टीमों से ज्यादा मैच टॉस हारने वाली टीमों ने जीते
शुरुआती 22 मैच में से 13 बार टॉस हारने वाली टीम ने मैच जीते। सिर्फ 9 बार यानी 41% मैच टॉस जीतने वाली टीम ने जीते हैं। लेकिन, भारतीय टीम ने अपने दोनों ही मैचों में टॉस जीता और मैच भी।
4. पहले बल्लेबाजी करते हुए 130+ स्कोर बनाने वाली 72% टीमें जीती वर्ल्ड कप
वर्ल्ड कप में अब तक जिन 22 मैचों के परिणाम आए हैं उनमें से 18 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 130- का स्कोर बनाया। इनमें से टीमें 22.2% यानी 13 टीम मैच जीतने में कामयाब रही है।
5 जिन टीमों के किसी एक गेंदबाज ने 3 विकेट लिए उनमें से 68 जीतीं
अब तक ट्रेननिट में 13 मैच ऐसे रहे हैं. जिनमें मैच जीतने वाली टीम के किसी एक गेंदबाज ने 3 विकेट लिए। मैचों में यह देखा गया है कि किसी एक गेंदबाज जीत दिलाई है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.