आज भारत जीता तो सेमीफाइनल पक्का: 6 साल बाद टी-20 में जिम्बाब्वे से टीम इंडिया का मुकाबला, जानिए पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Zimbabwe World Cup LIVE Score Updates; Virat Kohli KL Rahul Rohit Sharma | Melbourne Weather IND VS ZIM Playing 11
मेलबर्नकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में आज भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा। टीम इंडिया ग्रुप में पहला स्थान और सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के इरादे से उतरेगी। यह मैच भारतीय टाइमिंग के अनुसार दोपहर 1ः30 बजे शुरू होगा।
6 साल बाद दोनों टीमें कोई टी-20 मुकाबला खेलते हुए नजर आएगी। वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत खेलने उतरेगा। इस स्टोरी में हम आपको मैच का पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल, हेड टु हेड और भी कई मजेदार फैक्ट्स बताएंगे…
पहले ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल नजर आ सकते हैं…
दोनों टीमों का हेड-टु-हेड
अब तक दोनों टीमों के बीच 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें से भारत को 5 में जीत मिली है। वहीं, 2 मैच जिम्बाब्वे ने जीता है। दोनों के बीच आखिरी मुकाबला 22 जून 2016 को खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को 3 रन से जीत मिली थी।
आज के मैच के नतीजे का क्या असर होगा
अभी भारतीय टीम 4 मैच में 3 जीत और 1 हार के साथ 6 अंक लेकर ग्रुप 2 में पहले स्थान पर है। वहीं, जिम्बाब्वे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अगर आज टीम इंडिया मुकाबला जीत जाती है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।
वहीं, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका अपना-अपना आखिरी मैच जीत लेते हैं तो जिम्बाब्वे से हार की स्थिती में भारत बाहर हो जाएगा।
नीचे ग्राफिक्स में दोनों टीमों के पिछले पांच मैच में प्रदर्शन और टीम स्क्वॉड देख लीजिए…
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
अब मौसम का हाल जान लेते हैं
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक भारत-जिम्बाब्वे मैच के समय बारिश की आशंका 30 फीसदी तक है। ये मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है और अब तक यहां 3 मैच बारिश में धूल चुके हैं। यहां मौसम बदलते रहता है इसलिए कह नहीं सकते की बारिश की आशंका ज्यादा है या कम।
पिच रिपोर्ट
यहां 20 टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 8 बार मुकाबला जीता है। वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 मैच जीत पाई है। पहली पारी का औसत स्कोर 141 और दूसरी पारी का 128 रन रहा है।
मेलबर्न की पिच तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचाएगी। वहीं, अगर बल्लेबाज कुछ देर पिच पर समय बिताए तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
अब दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.