आज डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का जीतना जरूरी: लगातार चौथी जीत की तलाश में उतरेगी श्रीलंकाई टीम
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Vs Sri Lanka World Cup LIVE Score Updates; Aaron Finch, David Warner, Glenn Maxwell, Steven Smith
पर्थ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रुतबे के साथ उतरी ऑस्ट्रेलिया मंगलवार को सुपर-12 के सातवें मुकाबले में श्रीलंका का सामना करना है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में उतरेगी। जबकि 2014 की चैंपियन श्रीलंका टूर्नामेंट में जीत का चौका जमाना चाहेगी। उसने टूर्नामेंट में लगातार तीन मुकाबले जीत लिए हैं। सुपर-12 में उसने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड को 9 विकेट से हराया था। जबकि गतविजेता ऑस्ट्रेलिया को इस दौर के पहले ही मुकाबले में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड ने 89 रनों की करारी शिकस्त दी थी।
आंकड़ों पर ऑस्ट्रेलिया भारी, लेकिन पिछला मैच श्रीलंका ने जीता
आंकड़ों पर गौर करें तो बेशक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लेकिन दोनों के बीच का पिछला मुकाबला श्रीलंकाई टीम के पक्ष में रहा है। दोनों के बीच खेले गए ओवरऑल मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गए कुल 25 में से 14 मुकाबले जीते हैं। जबकि श्रीलंका के खाते में 10 जीत ही आई हैं। एक मैच टाई रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों के मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें 4 दफा आमने-सामने हुई हैं। इनमें से 3 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। जबकि एक श्रीलंका की टीम ने।
ऑस्ट्रेलिया अभी डिपार्टमेंट में फिट, श्रीलंका जूझ रही है
स्ट्रेंथ एंड वीकनेस की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया हर डिपार्टमेंट में अव्वल दिख रही है। चाह वह बात बैटिंग की हो या बॉलिंग की। या फिर खिलाड़ियों की फिटनेस की। वहीं, श्रीलंका की टीम जूझती नजर आ रही है। पिछले मुकाबले में उसके ओपनर पथुम निसंका नहीं उतरे थे। टीम के तेज गेंदबाज भी चोट के कारण बाहर हैं।
मौसम व पिच रिपोर्ट- पिछले मैच में गिरे थे 15 विकेट, 12 पेसर्स को
यह मुकाबला पर्थ की पिच पर खेला जाना है और वहां हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, इसका असर मुकाबले में नहीं पड़ने वाला। पर्थ टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले की मेजबानी कर रहा है। वहां का पिछला मुकाबला इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला गया है। लो स्कोरिंग रहे इस मुकाबले में 15 विकेट गिरे थे। इसमें से 12 मीडियम पेसर या फिर पेसर्स को मिले थे। जबकि कुल 225 रन ही बने थे। इससे पिच का अंदाजा लगाया जा सकता है।
कब और कहां देख सकते हैं
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स और हाट स्टार पर देखी जा सकती है। साथ भास्कर ऐप पर भी मुकाबले का लाइव स्कोर देख सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.