आज जारी हो सकता है वर्ल्ड कप का शेड्यूल: ओपनिंग और फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, 10 टीमें लेंगी हिस्सा
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से 8 डायरेक्ट क्वालिफाई कर चुकी हैं, जबकि शेष 2 टीमें क्वालिफायर से क्वालिफाई करेंगी।
भारत में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप को महज 100 दिन बचे हैं। आज क्रिकेट के इस महाकुंभ का अधिकृत शेड्यूल जारी हो सकता है। इस संबंध में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ मुंबई में एक इवेंट रखा है। बताया जा रहा है कि इस इवेंट में वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी किया जाएगा, हालांकि टूर्नामेंट का ड्राफ्ट शेड्यूल पहले आ चुका है।
इसके अनुसार, वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले से होनी है, यानी कि शुरुआत उन्हीं टीमों के मुकाबले से होगी, जिनके मुकाबले से पिछले सीजन का समापन हुआ था। याद दिला दें कि 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
भारतीय बोर्ड ने ICC को भेजा था ड्राफ्ट
BCCI ने ICC को कुछ दिनों पहले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ड्राफ्ट भेजा था। ड्राफ्ट के मुताबिक, टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। ये मैच अहमदाबाद में एक लाख दर्शक क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। पाकिस्तान के मैच अहमदाबाद के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में होंगे।
12 शहरों में खेले जा सकते हैं मुकाबले
वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 12 शहरों में खेले जा सकते हैं। जिसमें अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम), चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम), दिल्ली (अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम), धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), गुवाहाटी (असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम), हैदराबाद (राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, उप्पल), कोलकाता (ईडन गार्डन), लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम), इंदौर (होलकर स्टेडियम), मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) और राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) शामिल हैं।
टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा
टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। भारत पहली बार पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले, भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।
10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए होस्ट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालिफाई किया है। अब बाकी दो टीमें क्वालिफायर राउंड से आएंगी।
वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच 1975 में खेला गया
पहली बार वनडे वर्ल्ड कप साल 1975 में खेला गया। 7 जून 1975 को इंग्लैंड और भारत के बीच वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच खेला गया। लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 202 रन से हराया।
लॉर्ड्स स्टेडियम में 21 जून 1975 को पहले वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराकर खिताब जीता। साल 1983 तक वनडे वर्ल्ड कप 60-60 ओवर का होता था। 1987 से टूर्नामेंट 50-50 ओवर का होने लगा।
ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है, उसने 5 बार वर्ल्ड कप जीता। भारत, वेस्टइंडीज 2-2 बार चैंपियन बने। इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान ने 1-1 बार खिताब जीता। भारत 1983 और 2011 में ट्रॉफी जीता था।
पहला वनडे वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज ने जीता था। साल 1975 में जीत के बाद ट्रॉफी के साथ वेस्टइंडीज टीम।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.