आईपीएल में गुजरात बोर्ड की कमाई सबसे ज्यादा: शुरुआती 70 मैचों के लिए राज्य संघों को मिलेंगे 45 करोड़ 36 लाख रुपए
एकनाथ पाठक2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आईपीएल के जरिए स्टेट एसोसिएशन बड़ी कमाई करते हैं। उन्हें बीसीसीआई की ओर से कमाई का हिस्सा मिलता है। बीसीसीआई हर एक मैच के लिए स्टेट बोर्ड को 64 लाख 80 हजार रुपए देता है। बीसीसीआई की ओर से 70 मैचों (प्लेऑफ छोड़कर) के लिए स्टेट बोर्ड को कुल 45 करोड़ 36 लाख रुपए दिए जाएंगे।
इस 16वें सीजन से गुजरात स्टेट एसोसिएशन सबसे ज्यादा मालामाल होने वाला है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 8 मैच की मेजबानी करेगा, जिससे उसे सबसे ज्यादा 5.18 करोड़ रुपए मिलेंगे। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू, लखनऊ जैसे सात स्टेडियम 7-7 मैच की मेजबानी करेंगे। इन सभी के एसोसिएशन को 4.53-4.53 करोड़ रुपए मिलेंगे। गुवाहाटी और धर्मशाला स्टेडियम को सबसे कम राशि मिलेगी। इन दोनों को 1.29-1.29 करोड़ रुपए मिलेंगे।
इकाना स्टेडियम ने आईपीएल में डेब्यू किया
उप्र एसोसिएशन का लखनऊ में इकाना स्टेडियम है। यह पहली बार आईपीएल के मैचों की मेजबानी कर रहा है। इस स्टेडियम में 7 मैच खेले जाएंगे, जिससे इस स्टेडियम को 4 करोड़ 53 लाख 60 हजार रुपए मिलेंगे। बीसीसीआई ने असम एसोसिएशन के गुवाहाटी और हिमाचल एसोसिएशन के धर्मशाला को पहली बार आईपीएल मैच की मेजबानी का मौका दिया।
गुवाहाटी का बरसपारा स्टेडियम इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होम ग्राउंड है जबकि धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है। इन दोनों पर दो-दो मैच होंगे। इन दोनों स्टेडियम को 1 करोड़ 29 लाख 60 हजार रुपए मिलने वाले हैं।
मोहाली-जयपुर में 2019 के बाद पहली बार मैच
BCCI ने पंजाब एसोसिएशन के मोहाली और राजस्थान एसोसिएशन के सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) को 2019 के बाद पहली बार मौका दिया है। सीजन के 5-5 मैच इन दोनांे स्टेडियम में होने हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट से चर्चा में आए इंदौर में 2018 से आईपीएल मैच नहीं हुए हैं। पुणे में भी 2018 के बाद से आईपीएल मैच नहीं खेले गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.