आंद्रे रसेल ने जड़े 6 गेंद पर 6 छक्के: ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की तरफ से किया कारनामा, 60 गेंदों का ही था मैच
स्पोर्ट्स डेस्कएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कैरेबियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल की बल्लेबाजी से हर कोई अच्छी तरह वाकिफ है। उनकी धुआंधार पारी का नजारा सिक्स्टी टूर्नामेंट में देखने को मिला है। बस्सेटेरे में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए रसेल ने महज 24 गेंदों में 72 रन बना डाले। इस दौरान जो सबसे खास बात रही वह यह थी कि उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ लगातार छह छक्के लगाए। मैदान में उपस्थित लोग यह नजारा देख जश्न में डूब गए।
कैरेबियन हार्ड हिटर रसेल ने इस मुकाबले में कुल पांच चौके एवं आठ छक्के जड़े।
सातवें और आठवें ओवर में किया कारनामा
आंद्रे रसेल का यह प्रचंड रूप सातवें ओवर में देखने को मिला। दरअसल सेंट किट्स के लिए सातवां ओवर डोमिनिक ड्रेक लेकर आए। रसेल ने ड्रेक के इस ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार छक्के लगाए। इसके बाद आठवां ओवर लेकर जॉन रस जग्गेजार आए। उनकी शुरूआती दो गेंदों पर भी उन्होंने लगातार दो छक्के जड़े। इसके साथ ही रसेल क्रिकेट के इतिहास में छह गेंद पर लगातार छह छक्के लगाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
रसेल की टीम ने 3 रन से जीता मैच
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के सामने 60 गेंदों में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का लक्ष्य रखा था। इस टारगेट का पीछा करते हुए सेंट किट्स की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी। टीम के लिए निचले क्रम में शेरफेन रदरफोर्ड ने महज 15 गेंद में 50 रन की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके।
रसेल ने एक विकेट भी अपने नाम किया
ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के लिए इस मुकाबले में एंडरसन फिलिप ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में 17 रन खर्च करते हुए तीन सफलता प्राप्त की। फिलिप ने जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें आंद्रे फ्लेचर (33), एविन लुईस (07) और डेवाल्ड ब्रेविस (0) शामिल रहे। आंद्रे रसेल ने शेरफेन रदरफोर्ड के रूप में एक सफलता प्राप्त की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.