अहमदाबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रविवार को तेज बारिश के चलते अहमदाबाद के नरेंद्र मोटी स्टेडियम में अफरातफरी का माहौल।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच सोमवार को खेला जाने वाला IPL फाइनल कल बारिश के चलते रद्द कर दिया गया था। अब यह मैच रिजर्व डे यानी कि आज खेला जाना है। लेकिन अहमदाबाद में आज भी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अहमदाबाद में आज भी शाम से रात करीब 10 बजे तक गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
रविवार को शाम 7 से रात 10 बजे बारिश की आंखमिचौली चलती रही। इस दौरान पिच से तीन बार कवर हटाए और फिर लगाए गए।
कल की तरह आज भी शाम से बदलेगा मौसम
आज IPL के फाइनल मैच के बीच अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो एक्वा वेदर के मुताबिक शाम 5 बजे के आसपास बिजली गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, बीबीसी वेदर के मुताबिक, शाम करीब शाम 6 बजे से साढ़े नौ बजे तक हल्की बारिश होने की संभावना है। इस तरह देखें तो आज भी मैच कुछ समय के लिए बाधिक रह सकता है।
मैच रद्द होने के बाद मायूस लौटते दर्शक।
गुजरात में तीन दिनों का है अलर्ट
मौसम विभाग ने 28 मई से तीन दिनों के लिए अहमदाबाद समेत उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र में बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी अहमदाबाद के कई इलाकों में तेज बारिश हुई थी। ऐसा ही
रविवार को भी हुआ। आज सौराष्ट्र के कच्छ समेत तटीय इलाकों में तेज हवाओं के चलते अरब सागर का मिजाज बिगड़ने की भी संभावना है।
निकोल इलाके में सड़कों पर नदियां बहने जैसा नजारा।
दिन भर छाए रहे बादल शाम को बरसे
अहमदाबाद में रविवार को दिन भर बादल छाए रहे। वहीं, शाम 6.30 बजे के बाद बिजली की कड़कड़ाहट के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ। इस दौरान 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहीं। शहर के कई
इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओले भी गिरे। सबसे ज्यादा बारिश जोधपुर, चांदखेड़ा, मणिनगर, पालड़ी, चांदलोडिया, एसजी हाईवे इलाकों में दर्ज की गई।
चांदखेड़ा में पेड़ और होर्डिंग गिरने से देर रात तक वाहन चालक परेशान होते रहे।
शहर के अधिकांश इलाकों में हुई जोरदार बारिश
मौसम के बदले मिजाज ने शहरवासियों को भी खूब परेशान किया। तेज हवाओं के चलते चांदलोडिया और एसजी हाईवे पर 15 से 20 पेड़ गिरने तो जुहापुरा में एक मोबाइल टावर गिरने से लंबा जाम लग गया। पूर्वी इलाकों में कई झोपड़ियों की छतें उड़ गईं। वहीं, जलभराव के चलते कोबा से वैष्णोदेवी मार्ग पर तीन से चार कारें पानी में फंस गई थीं, जिससे यहां भी जाम के हालात बन गए। वैष्णोदेवी अंडरपास बंद होने के कारण भी रात के करीब 10 बजे तक ट्रैफिक जाम रहा।
मणिनगर में सड़कों पर भरा पानी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.