अहमदाबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बहार यह बोर्ड लगा है जिसमें लिखा है कि, दोनों देश 75 साल की दोस्ती को क्रिकेट के जरिए सेलिब्रेट कर रहे हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच होने वाले टेस्ट मैच में भारत के PM नरेंद्र मोदी टॉस कराएंगे। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज भी मौजूद रहेंगे। टॉस के बाद दोनों साथ में मैच भी देखेंगे। दोनो मैच के दौरान कॉमेंट्री भी कर सकते है।
मोदी मैच से एक दिन पहले यानी आज रात 8 बजे अहमदाबाद पहुंचेंगे। अहमदाबाद क्रिकेट स्टेडियम दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है। यहां एक लाख 32 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज मैच के बाद 10 मार्च को नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।
मेरे ऊपर बहुत प्रेशर – एल्बनीज
ऑस्ट्रेलियाई PM एल्बनीज ने ऑस्ट्रेलिया में एक रेडियो स्टेशन को दिए इंटरव्यू में कहा कि, मेरे ऊपर बहुत दबाव है क्योंकि मैं और प्रधानमंत्री मोदी टॉस कराएंगे। मुझे नहीं पता की हम दोनों में से सिक्का कौन उछलेगा, लेकिन मोदी भारत के PM है तो उनके हाथ में ही कमान होगी।
प्रधानमंत्री मोदी मैच देखने के बाद स्टेडियम से रवाना हो कर राजभवन जाएंगे। इसके बाद दोपहर दो बजे दिल्ली रवाना होंगे।
मैच से पहले गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को स्टेडियम का जायजा लिया।
डोनाल्ड ट्रम्प भी आ चुके है अहमदाबाद स्टेडियम
2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 2 दिन के टूर पर भारत आए थे। ट्रम्प और PM मोदी ने अहमदाबाद के इसी स्टेडियम में “नमस्ते ट्रम्प” कार्यक्रम किया था। दोनों नेताओं ने लोगों को संबोधित किया था और अपने देशों के करीबी संबंधों के बारे में बात की थी।
नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में भारत सरकार के अधिकारियों, व्यापारिक नेताओं और जनता के सदस्यों सहित 1लाख से ज्यादा लोगों ने भाग लिया था।
भारत सीरीज में 2-1 से आगे
अहमदाबाद में होने वाला यह टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच दोनों ही देशों के लिए बहुत अहम है। भारत इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट जीतने पर टीम सीरीज जीतने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी प्रवेश कर जाएगी। जहां टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से ही होगा।
अगर ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट जीत गई तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी। ऐसे में ट्रॉफी तो भारत के पास ही रहेगी, क्योंकि भारत ने 2020-21 में पिछली टेस्ट सीरीज जीती थी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया 20 साल में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ड्रॉ कराने का कारनामा कर लेगी। पिछली बार 2003 में ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.