अश्विन की फिटनेस पर बोले बुमराह: उपकप्तान ने कहा- वह चोट से उबर गए हैं, अच्छी स्थिति में हैं; 4 मार्च से पहला टेस्ट
मोहाली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इससे पहले टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की फिटनेस पर बड़ा अपटेड दिया है। बुमराह ने कहा कि अश्विन अपनी चोट से अच्छी तरह उबर रहे हैं और वह टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस के दौरान फिट नजर आए।
आर अश्विन चोट के कारण वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में नहीं खेल पाए थे। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली के PCA स्टेडियम में खेला जाएगा।
बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कर रहे हैं अश्विन
मोहाली टेस्ट से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ने कहा- टेस्ट टीम पहले ही यहां (मोहाली) पहुंच चुकी है और अभ्यास कर रही है। अश्विन चोट से उबर गए हैं। मैं नहीं जानता कि उन्हें अब किसी तरह की कोई परेशानी है। वह प्रैक्टिस सेशन में फिट नजर आ रहे थे। उन्होंने बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग का अभ्यास किया। इसलिए मुझे लगता है कि वह अच्छी स्थिति में हैं।
उपकप्तानी केवल एक पद
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बुमराह ने कहा कि उपकप्तान बनने से उनकी भूमिका पहले की तरह ही बनी हुई है। तेज गेंदबाज के अनुसार, सीनियर प्लेयर होने के नाते आपको साथी खिलाड़ियों की मदद करनी होगी। मैं पहले भी कह चुका हूं कि उपकप्तानी केवल एक पद है।
उन्होंने आगे कहा- मैं किसी भी क्षमता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा। मुझे नहीं लगता कि कोई पद मायने रखना चाहिए या एक गेंदबाज या बल्लेबाज अंतर पैदा करेगा, यह इस पर निर्भर करता है कि आप परिस्थितियों से कैसे निपटते हैं और आप रणनीतिक रूप से कितने मजबूत हैं।
प्लेइंग-XI पर नहीं रखी राय
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चेतेश्वर और अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप किया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये हैं कि मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-XI कैसी होगी। जब बुमराह से इसको लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- मैच शुरू होने में अभी समय है, इसलिए इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी हमारे दिमाग में कोई कॉम्बिनेशन नहीं है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.