अश्विन की ‘ड्रीम बॉल’ पर ब्रेथवेट बोल्ड हुए: रहाणे ने पकड़ा डाइविंग कैच, सिराज का रोनाल्डो जैसा सेलिब्रेशन; टॉप मोमेंट्स
पोर्ट ऑफ स्पेन9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत-वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन कई रोचक लम्हे देखने को मिले। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑफ स्पिनर की ‘ड्रीम बॉल’ पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रेथवेट को बोल्ड किया। स्लिप पोजिशन पर अजिंक्य रहाणे ने एक हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा। जोशुआ डा सिल्वा को बोल्ड करने के बाद रोनाल्डो जैसा सेलिब्रेशन किया।
डेब्यूटांट मुकेश कुमार ने टेस्ट करियर का पहला विकेट हासिल किया। आगे पढ़िए तीसरे दिन के टॉप मोमेंट्स…
1. 5वें स्टंप से अंदर आई अश्विन की बॉल, ब्रेथवेट बोल्ड
दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ऑफ स्पिनर की ड्रीम बॉल फेंकी, जिस पर विंडीज कप्तान क्रैग ब्रेथवेट बोल्ड हो गए। ब्रेथवेट ने 75 रन बनाए और अश्विन का मैच में पहला शिकार बने।
आमतौर पर अश्विन की बॉल तीन या चार डिग्री टर्न लेती है, लेकिन 73वें ओवर में उनकी चौथी बॉल 10.1 डिग्री टर्न हुई। ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ को 12.1 डिग्री टर्न कराया था। अश्विन ने ऑफ स्टंप के 5वें स्टंप पर बॉल डाली, जो टर्न लेकर स्टंप्स से जा लगी। ब्रेथवेट इसे डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन बॉल ज्यादा टर्न ले गई और बैट-पैड के बीच से घुसकर मिडिल स्टंप पर जा लगी।
अश्विन की बॉल 10.1 डिग्री टर्न हुई। ब्रेथवेट ने फ्रंटफुट डिफेंस किया, लेकिन बॉल स्टंप्स से जा लगी।
अश्विन की बॉल क्रैग ब्रेथवेट के ऑफ स्टंप और मिडिल स्टंप के बीच लगी।
2. रहाणे ने एक हाथ से पकड़ा डाइविंग कैच
84वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने पारी में पहली बार दाएं हाथ के बल्लेबाज को ओवर द विकेट बॉलिंग की। टर्न लेती बॉल को जर्मेन ब्लैकवुड ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन विकेट से दूर जाती बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा छुआ और स्लिप की दिशा में चली गई, जिसे रहाणे ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए एक हाथ से शानदार कैच कर लिया।
रहाणे के पास कैच पकड़ने के लिए चंद सेकेंड ही थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 103वां कैच पकड़ा।
अजिंक्य रहाणे ने अपने बाएं तरफ डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 103वां कैच है।
3. सिराज ने रोनाल्डो का सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया
98वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने जोशुआ डा सिल्वा का विकेट लिया। सिराज ने लेंथ बॉल फेंकी। गुड लेंथ से वॉबल सीम बॉल अंदर की ओर आई और डा सिल्वा का मिडिल स्टंप ले उड़ी। सिराज ने विकेट लेते ही रोनाल्डो का सिग्नेचर सेलिब्रेशन किया। सिराज IPL में भी इस तरह का सेलिब्रेशन कर चुके हैं।
सिराज की बॉल मिडिल स्टंप पर जा लगी।
सिराज ने स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा सेलिब्रेशन किया।
4. मुकेश कुमार का डेब्यू विकेट
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मुकेश कुमार कर्क मैकेंजी के रूप में अपने इंटरनेशनल करियर का पहला विकेट लिया। 52वें ओवर की चौथी बॉल पर मुकेश कुमार ने मैकेंजी को आउट किया। मुकेश की बॉल पर मैकेंजी ने कट करने की कोशिश की। गुड लेंथ की लो-बाउंस बॉल बल्ले के किनारे से लगकर विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चली गई और मैकेंजी को पवेलियन लौटना पड़ा।
मुकेश ने कर्क मैकेंजी को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला विकेट लिया।
विराट कोहली के साथ मुकेश ने विकेट सेलिब्रेट किया।
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में शतक लगाने वाले पहले बैटर
भारत-वेस्टइंडीज के 100वें टेस्ट का दूसरा दिन विराट कोहली के रिकॉर्ड्स के नाम रहा। कोहली ने ऑलटाइम ग्रेट बैटर सर डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़े। इतना ही नहीं, वे वे 500वें मुकाबले में शतक जमाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए। पूरी खबर पढ़ें…
त्रिनिदाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत 352 रन से आगे
500वें मुकाबले में विराट कोहली के शतक के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत शुरुआत की है। टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद 352 रन आगे है। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में शुक्रवार रात को वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 86 रन बना लिए। कप्तान कैग ब्रेथवेट 37 और कर्क मैकेंजी 14 रन पर नाबाद लौटे, जबकि तेगनारायण चंद्रपॉल 33 रन बनाए। पूरी खबर पढ़ें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.