अलविदा राकेश झुनझुनवाला: 37 साल में 46 हजार करोड़ का बिजनेस एम्पायर खड़ा किया, अडाणी बोले- उन्होंने निवेश में लोगों का भरोसा बढ़ाया
मुंबईएक घंटा पहले
इंडियन शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का आज यानी रविवार को 62 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वो लंबे समय से डायबिटीज, किडनी और शरीर की अन्य समस्याओं से जूझ रहे थे। सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर झुनझुनवाला ने अंतिम सांस ली। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचने पर अथॉरिटीज ने उन्हें मृत घोषित किया। उनकी अंतिम यात्रा मालाबार हिल क्लब के पीछे इल पलाजो से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार मालाबार हिल के बाणगंगा क्रिमेटोरियम में होगा।
राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की थी। अगले 37 साल यानी 2022 तक उनका एम्पायर 5.8 अरब डॉलर (करीब 46.18 हजार करोड़ रुपए) पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते ही उन्होंने ‘अकासा’ एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में एंट्री ली थी। झुनझुनवाला एक समय में स्टॉक मार्केट में बियर थे यानी मंदड़िए। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग से बड़ा मुनाफा कमाया था।
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, मजाकिया और दूरदृष्टि वाले इंसान थे। वे भारत की प्रगति को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। उनका जाना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। वहीं, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने लिखा- झुनझुनवाला ने लोगों का निवेश में विश्वास बढ़ाया था। पूरा देश उन्हें याद करेगा, लेकिन कोई उन्हें भूल नहीं पाएगा।
झुनझुनवाला के निवेश के सफर से लेकर उनसे मिलने वाली सीख और उनसे जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट ग्राफिक्स के जरिए बता रहे हैं।
राकेश झुनझुनवाला की पर्सनालिटी से जुड़े तमाम पहलुओं को जानने के लिए ये खबरें भी पढ़ें…
राजनेता, कारोबारी और खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि..
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.