अर्जेंटीना 6ठी बार फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में: क्रोएशिया को सेमीफाइनल में 3-0 से हराया; मेसी-अल्वारेज ने दागे गोल
लुसैलकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सेमीफाइनल जीतने के बाद खुशी मनाते अर्जेंटीना टीम के खिलाड़ी।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को हराकर 6ठी बार फाइनल में जगह बना ली। लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना ने 3-0 से पहला सेमीफाइनल जीता। फर्स्ट हाफ में 2 गोल के बाद सेकेंड हाफ में तीसरा गोल आया। क्रोएशिया की टीम अर्जेंटीना के डिफेंस पर दबाव ही नहीं बना सकी।
अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने 34वें मिनट में पेनल्टी से गोल दागा। फिर मेसी के असिस्ट पर 39वें और 69वें मिनट में अर्जेंटीना के जुलियन अल्वारेज ने गोल दागे। स्कोर लाइन 3-0 होने के बाद मैच में और कोई गोल नहीं लगा और अर्जेंटीना 18 दिसंबर को होने वाले फाइनल में पहुंच गया।
अर्जेंटीना के लिए 10 नंबर की जर्सी पहने लियोनल मेसी ने 34वें और 9 नंबर की जर्सी पहने जुलियन अल्वारेज ने 39वें और 69वें मिनट में गोल दागे।
31वें मिनट में मिला यलो कार्ड
फर्स्ट हाफ के 31वें मिनट में अर्जेंटीना के जुलियन अल्वारेज को साथी खिलाड़ी ने पास दिया। पेनल्टी बॉक्स के पास बॉल मिलते ही वह बॉल को आगे ले गए। अल्वारेज बॉल लेकर आगे जा रहे थे तभी पेनल्टी बॉक्स में उन्हें रोकने के लिए क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने चैलेंज किया। अल्वारेज गिर गए और बॉल को क्रोएशिया के डिफेंडर ने गोलपोस्ट में जाने से रोक लिया।
बॉल को गोलपोस्ट में जाने से रोकने की कोशिश करते क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच। इसी समय उन्होंने अर्जेंटीना के जुलियन अल्वारेज पर फाउल कर दिया। जिस कारण अर्जेंटीना को पेनल्टी मिल गई।
31वें मिनट में फाउल करने के बाद रेफरी ने क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच को यलो कार्ड दिखाया।
मेसी का पेनल्टी पर तीसरा गोल
रेफरी ने गोलकीपर के फाउल पर यलो कार्ड देते हुए अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी। लियोनल मेसी ने 34वें मिनट में पेनल्टी पर कोई गलती नहीं की। उन्होंने राइट कॉर्नर में शॉट मारकर गोल दाग दिया। मेसी का इस वर्ल्ड कप में तीसरा पेनल्टी गोल है। उन्होंने 2 फील्ड गोल भी दागे हैं।
गोल्डन बूट अवॉर्ड के मामले में वह फ्रांस के कीलियन एम्बाप्पे के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। दोनों के ही इस टूर्नामेंट में 5 गोल हो गए हैं। मेसी के फीफा वर्ल्ड कप करियर में 11 गोल हो गए हैं। इसके साथ ही वह अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर बन गए। उनके बाद गैब्रिएल बटिस्टुटा के 10 गोल हैं।
अर्जेंटीना के लियोनल मेसी ने 34वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दाग दिया।
39वें मिनट में अल्वारेज का सोलो गोल
34वें मिनट में 1-0 से बढ़त के बाद अर्जेंटीना के अल्वारेज को मेसी ने हाफ-वे लाइन के पास बॉल दी। अल्वारेज बॉल को आगे लेकर दौड़े। वह क्रोएशियन डिफेंडर्स को छकाते हुए बॉल को पेनल्टी बॉक्स की तरफ ले गए। पेनल्टी बॉक्स में उन्होंने गोलकीपर और डिफेंडर्स को छकाते हुए गोल दाग दिया।
इस गोल के साथ ही अल्वारेज ने अर्जेंटीना को मैच के फर्स्ट हाफ में ही 2-0 की बढ़त दिला दी। फर्स्ट हाफ में इसके बाद कोई और गोल नहीं आया।
31वें मिनट में मिस करने के बाद अर्जेंटीना के जुलियन अल्वारेज ने 39वें मिनट में गोल दाग दिया। इस गोल के बाद स्कोर लाइन 2-0 हो गई।
69वें मिनट में मेसी-अल्वारेज का दूसरा गोल
69वें मिनट में अर्जेंटीना के लियोनल मेसी हाफ-वे लाइन से बॉल को ड्रिबल करते हुए क्रोएशिया के पेनल्टी बॉक्स की ओर ले गए। मेसी ने राइट कॉर्नर से पेनल्टी बॉक्स के अंदर साथी प्लेयर अल्वारेज को पास दिया। मेसी के पास पर अल्वारेज ने गोल दाग दिया। इस गोल के बाद स्कोर लाइन 3-0 हो गई।
69वें मिनट में अर्जेंटीना के लियोनल मेसी हाफ-वे लाइन से बॉल को क्रोएशिया के पेनल्टी बॉक्स तक ले गए।
लियोनल मेसी के असिस्ट पर अर्जेंटीना के जुलियन अल्वारेज ने 69वें मिनट में गोल दागा। यह उनका मैच में दूसरा गोल था।
पहले हाफ में अर्जेंटीना का पलड़ा भारी
फर्स्ट हाफ में अर्जेंटीना का पलड़ा भारी रहा। टीम ने 5 शॉट गोल की तरफ मारे, इनमें से 2 शॉट को गोल में कन्वर्ट भी किया। वहीं, क्रोएशिया ने पहले हाफ में 4 शॉट गोल की तरफ मारे पर एक भी शॉट टारगेट पर नहीं गया। क्रोएशिया ने 68% टाइम बॉल पॉजेशन अपने पास रखा। लेकिन, अर्जेंटीना ने दो बड़े काउंटर अटैक किए और पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बना ली।
क्रोएशिया ने अटैक किया पर फिनिश करने में नाकाम
क्रोएशिया ने मैच में 61% समय बॉल पॉजेशन बनाई रखी। टीम ने गोल की तरफ 12 शॉट मारे, उनमें से 2 ही शॉट टारगेट पर थे। अर्जेंटीना ने इस दौरान 9 शॉट मारे। इनमें से 7 शॉट टारगेट पर थे। यही वजह थी कि अर्जेंटीना ने 3 गोल स्कोर किए। वहीं, क्रोएशिया एक भी गोल नहीं कर सका। दूसरे हाफ में अर्जेंटीना ने एक गोल कर डिफेंसिव गेम खेलना शुरू कर दिया।
अर्जेंटीना ने फर्स्ट हाफ में बढ़त बनाए रखी।
6ठी बार फाइनल में पहुंचा
क्रोएशिया पर जीत के साथ अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी अनबीटन स्ट्रीक बरकरार रखी। टीम 6ठी बार फाइनल में पहुंची। इससे पहले टीम ने 5 सेमीफाइनल खेले, पांचों में उन्हें जीत मिली। लेकिन, टीम 2 बार 1978 और 1986 में ही वर्ल्ड कप जीत पाई। 1978 में उन्होंने नीदरलैंड और 1986 में वेस्ट जर्मनी को हराया था। टीम ने आखिरी बार 2014 में फाइनल खेला था। तब जर्मनी ने उसे हरा दिया था।
अर्जेंटीना की टीम 6ठी बार फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची। टीम ने 6 सेमीफाइनल खेले और सभी जीते।
2002 विनिंग टीम के प्लेयर्स ने देखा मैच
2002 में ब्राजील को फीफा वर्ल्ड कप जिताने वाले प्लेयर्स भी अर्जेंटीना-क्रोएशिया का सेमीफाइनल देखने पहुंचे। इनमें रोबर्टो कार्लोस, रोनाल्डिन्हो, काफू, रोनाल्डो नाजिएरो और दीदा मैच देखने पहुंचे। इंग्लैंड के डेविड बेकहम भी मैच देखने पहुंचे। इस वर्ल्ड कप में ब्राजील की टीम क्वार्टर फाइनल हार कर बाहर हो गई थी। उन्हें क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था।
मैच के दौरान ब्राजील के प्लेयर्स। बाई ओर से रोबर्टो कार्लोस, रोनाल्डिन्हो, काफू, रोनाल्डो नाजिएरो और दीदा।
दोनों टीमों का स्टार्टिंग इलेवन…
अर्जेंटीना (4-4-2): एमिलियो मार्टिनेज, सर्जियो रोमेरो, टागलियाफिको, निकोलस ओटामेंडी, मोलिना, रोड्रिगो डी पॉल, एल पेरेडेस, एंजो फर्नांडेज, मैक एलिस्टर, लियोनल मेसी और जूलियन अल्वारेज।
क्रोएशिया (4-3-3): लिवाकोविच (गोलकीपर), जुरानोविक, डेंजेन लॉवरेन, ग्वर्डिओल, सोसा, कोवासिच, ब्रोजोविक, लुका मोड्रिच, क्रेमरिच, पसालिक और इवान पेरिसिच।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.