अमेजन सेल: आईकू Z3 5G के सभी वैरिएंट पर 2000 रुपए कम हुए, अभी खरीदने पर 6000 रुपए का फायदा
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अमेजन पर चल रही ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान आईकू Z3 5G की प्राइस ड्रॉप कर दी गई है। यानी अब स्मार्टफोन को 2000 रुपए कम कीमत पर खरीद पाएंगे। मीडियाटेक डायमेंसिटी चिपसेट वाले इस फोन को 3 वैरिएंट में खरीद सकते हैं। इसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं।
iQOO Z3 5G की कीमत
वैरिएंट | नई कीमत | पुरानी कीमत |
6GB+128GB | 17,990 रुपए | 22,989 रुपए |
8GB+128GB | 18,990 रुपए | 24,990 रुपए |
8GB+256GB | 20,990 रुपए | 26,990 रुपए |
यूजर का फायदा
सेल के दौरान यूजर को 6GB+128GB वैरिएंट पर 4,999 रुपए का, 8GB+128GB वैरिएंट पर 6,000 रुपए का और 8GB+256GB वैरिएंट पर 6,000 रुपए का फायदा होगा। इसके अलावा यूजर को बैंक ऑफर के चलते 10% का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसे नो कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी स्क्रीन पर 6 महीने की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।
iQOO Z3 5G का स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में फुल HD+ रेजोल्यूशन वाला 6.57-इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया है। इसकी पिक्सल डेनिसिटी 401ppi है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP कैमरा दिया है। सेल्फी के लिए 16MP कैमरा लेंस दिया है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 MT6891Z ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ 8GB तक रैम दी है। वहीं, फोन का इंटरनल स्टोरेज 256GB तक है। ये 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.