अभिषेक तैलंग के साथ Tech Talk: 5 दिन तक बिना चार्जिंग के चलेगी बैटरी, एक्सपर्ट से जानिए भविष्य में स्मार्टफोन की बैटरी में और किस तरह के बदलाव होंगे
नई दिल्लीएक दिन पहले
स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच या फिर स्मार्ट होम गैजेट हों, ये सभी काफी एडवांस और मॉर्डन हो गए हैं। लेकिन इनमें लगी बैटरी एडवांस नहीं होने से इनकी ग्रोथ रुक रही है। बैटरी में पिछले कई सालो से कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है। ज्यादा से ज्यादा बैटरी को बस थोड़ी बड़ी या छोटी कर दिया गया है। लेकिन भविष्य में बैटरी में हमें कई मेजर बदलाव देखने को मिलेंगे। कैसी हो सकती है फ्यूचर की बैटरी चलिए यही जानते हैं….
5 दिन तक बिना चार्जिंग के चलेगी बैटरी
आज के दौर में बनने वाली बैटरी 2 दिन से ज्यादा नहीं टिकती। लेकिन आने वाली समय 5 दिन तक बिना चार्जिंग किए आराम से चलने वाली बैटरी आ जाएगी। मोनश यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने नए तरह की लिथियम-सल्फर बैटरी खोजी है जो स्मार्टफोन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार में भी इस्तेमाल की जा सकती है और ये एन्वायर्नमेंट पर बहुत ही कम इम्पैक्ट डालती है। लिथियम-सल्फर से बनी बैटरी एक सिंगल चार्ज में कार 620 मील मतलब 997.79Km तक का सफर तय कर पाएगी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/13/miui_1649818378.gif)
500 की बजाय 1700 बार चार्जिंग का टाइम मिलेगा
ज्यादातर स्मार्टफोन या इलेक्ट्रिक कार की बैटरी 1 साल के अंदर अपनी 20% कैपेसिटी खो चुकी होती है। बची हुई 80% जो की हल्की और कम हो जाती है। इससे उसका ऐवरेज टाइम घट जाता है। लेकिन ऐसा अब और नहीं होगा। जापान एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ सांइंस एंड टेक्नोलॉजी के साइंटिस्ट एक ऐसी बैटरी पर काम कर रहे हैं जो कि 5 साल या उससे भी ज्यादा समय तक सिर्फ 5% ताकत ही खोएगी। मतलब बैटरी 5 सालों तक 95% नई रहेगी।
वहीं करेंट टेक्नोलॉजी से बनी बैटरी आपको सिर्फ 500 बार चार्जिंग करने का मौका देती है। उसके बाद उसकी ताकत तेजी से घटने लगती है। लेकिन ये भविष्य की बैटरी आपको 1700 रिचार्ज करने का मौका देगी। यानि भविष्य की बैटरी ज्यादा लम्बे समय तक आपका साथ निभा पाएगी।
सुपर- कैपेसिटर्स
भविष्य में आने वाली बैटरी में सुपर- कैपेसिटर्स दिया गया होगा।सुपर- कैपेसिटर पोटेंशियल एनर्जी को केमिकली नहीं बल्कि इलेक्ट्रोस्टैटिक रूप में स्टोर कर पाएगा। जिससे हमारी बैटरी 1000 गुना जल्दी चार्ज हो जाएगी और ये सब कुछ इतना तेज होगा जैसे बस चार्जर लगाया और निकाल दिया और फोन फुल चार्ज हो गया।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.