अभिषेक तैलंग के साथ Tech Talk: स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट एक्सेसरीज, इनसे प्रोफेशनल तरीके से कैप्चर होंगी फोटो
नई दिल्ली2 घंटे पहले
फोटोग्राफी आज के जमाने मे हर किसी का मनपसंद विषय बन चुका है। चाहे यंग हो या हमारे आपके पेरेंट्स हों, सभी को फोटोग्राफी काफी अट्रैक्ट करती है। ऐसे में यदि आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो प्रोफेशनल कैमरे का होना जरूरी है।
यदि आप अपने स्मार्टफोन से ही प्रोफेशनल जैसी फोटोग्राफी करना चाहते हैं, तो इसके लिए थोड़ी अच्छी स्किल और कुछ अच्छी एक्सेसरीज की जरूरत होगी। तो आज हम आपको स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिए बेस्ट एक्सेसरीज के बारे में बता रहे हैं…..
ट्राइपॉड/गोरिल्ला-पॉड
ट्राइपॉड/गोरिल्ला-पॉड एक खास एक्सेसरीज है इसकी मदद से आप अपने कैमरा एंगल को अच्छी तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं। साथ ही आप अपने मोबाइल में बेहतरीन फोटो खींच सकते हैं। कई बार हाथ से फोटो क्लिक करते समय कैमरा हिल जाता है जिससे फोटो ब्लर हो जाती है, लेकिन गोरिल्ला पॉड जैसी एक्सेसरीज की मदद से आप अच्छे से फोटो ले पाएंगे और साथ ही इसको आप अपने हिसाब से आसानी से कहीं भी ले जाकर यूज कर सकते हैं।
गिम्बल से स्टेबलाइजेशन बढ़ेगा
गिम्बल की मदद से आप शानदार फोटो और वीडियोज एकदम सिनेमैटिक स्टाइल में क्लिक कर सकते हैं। जियुन स्मूथ 4 गिंबल एक 3 एक्सिस गिम्बल है जो सस्ता भी है, साथ ही इसमें बहुत ही बढ़िया स्टेबलाइजेशन मिलता है। जियुन स्मूथ 4 से शूट के दौरान हिलती-डुलती वीडियोज नहीं आती और इसके साथ आए स्टैंड को आप ट्राइपॉड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके कंट्रोल पैनल को यूज करना काफी आसान है।
मोबाइल लेंस से जूम कैपेसिटी जैसे फीचर्स इम्प्रूव होंगे
आजकल के स्मार्टफोन काफी अलग तरह के लेंस कॉम्बिनेशन के साथ आते हैं, लेकिन कई बार वो उतनी अच्छी क्वॉलिटी नहीं दे पाते हैं और जिनमें अच्छी क्वालिटी के लेंस होते हैं वो काफी महंगे मिलते हैं। ऐसे में मोबाइल लेंस काफी काम के हो सकते हैं। मोबाइल लेंस के जरिए आप कई अलग तरह के इफेक्ट दे सकते हैं। इसमें फिश आई या वाइड एंगल पर्सपैक्टिव जैसे इफेक्ट शामिल हैं।
मोबाइल लेंस आपके फोन की फोकल लेंथ, जूम कैपेसिटी और माइक्रो फोकसिंग जैसे कई फीचर्स को इंप्रूव कर सकते हैं और आपको एक प्रोफेशनल फोटो-वीडियोग्राफर वाला एक्सपीरिएंस दे सकते हैं। मोबाइल लेंस लगभग सभी स्मार्टफोन पर आसानी से अटैच किए जा सकते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.