अभिषेक तैलंग के साथ Tech Talk: मार्कट में मौजूद बेस्ट-3 एंड्रॉयड फोन, गेमिंग से लेकर बिंज वॉचिंग टास्क भी मजेदार होंगे
- Hindi News
- Tech auto
- Best 3 Android Phones In The Market, From Gaming To Binge Watching Tasks Will Also Be Fun
नई दिल्लीएक घंटा पहलेलेखक: अभिषेक तैलंग
आज हम मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन टॉप-3 स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं। इसमें सैमसंग, ओप्पो और वीवो के स्मार्टफोन शामिल हैं। जिनकी कीमत 16 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक है। तो चलिए एक एककर इनकी खूबियों के बारे में जानते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा (कीमत- 1.10 लाख रुपए)
सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा हर मायने में एक फ्लैगशिप फोन है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर दिया जाता है जो कि अब तक का सबसे अच्छा प्रोसेसर है, साथ ही इसमें 8 GB रैम के साथ साथ 12 GB रैम का भी ऑप्शन दिया गया है। स्टोरेज के लिहाज से इसमें 128 GB से लेकर 1 TB तक के वैरिएंट्स हैं । गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8 इंच का कर्व्ड अमोलेड स्क्रीन दी गई है।
फोन के फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ गोरिल्ला गिलास विक्टस का प्रोटेक्शन दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 108 MP का मेन कैमरा लेंस दिया गया है और साथ ही 12 MP का अल्ट्रावाइड, 10 MP पेरिसकोपिक लेंस, 10 MP टेलीफोटो लेंस मिलता है। वीडियो और फोटो दोनों के लिए S22 अल्ट्रा बढ़िया है।
ओप्पो रेनो 7 (कीमत-28,999 रुपए)
ओप्पो रेनो 7 मिड रेंज सेगमेंट में एक काफी अच्छा स्मार्टफोन है। रेनो 7 में 6.40 इंच डिस्प्ले दिया गया है जिस पर गेमिंग से लेकर बिंज वॉचिंग जैसे सभी टास्क बहुत ही अच्छे से किया जा सकता है। रेनो 7 में मीडिया टेक डायमेंनसिटी 900 प्रोसेसर दिया जाता है और साथ ही 8GB रैम और 256 GB रोम भी मिल जाती है।
जिससे मल्टीटास्किंग काफी अच्छे तरह से हो पाती है। इसमें 4500 mAh की बैटरी दी जाती है जो 1 दिन में आराम से चल जाती है। फास्ट चार्जिंग भी दी गयी है, जिससे ये फटाफट चार्ज भी हो सकती है। ओप्पो रेनो 7 का कैमरा वी-लॉगर्स के बड़े काम का है। इसमें 64 MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ ही इसमें 32 MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है।
वीवो T1 5G (कीमत-15,990 रुपए)
अब अगर आपका बजट काफी कम है तो वीवो T1 5G एक बहुत बढ़िया ऑप्शन है। वीवो T1 में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है जो अच्छी गेमिंग परफॉर्मेंस देता है। इसमें आपको 6.58 इंच की डिस्प्ले दी जाती है और वो भी 120Hz के रिफ्रेस रेट के साथ।
वीवो T1 में 50+2+2 MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और साथ ही 16 MP का फ्रंट कैमरा भी है। कम बजट में ये बहुत बढ़िया ऑप्शन है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.