अभिषेक तैलंग के साथ Tech Talk: चार्जर खराब या फिर गुम हो जाए, एक्सपर्ट से जानिए अपने फोन के लिए सही चार्जर कैसे चुने?
- Hindi News
- Tech auto
- How To Choose A Charger For Your Smartphone Or Other Devices — Everything About Volts And Amperes
नई दिल्ली6 मिनट पहलेलेखक: अभिषेक तैलंग
पुराना चार्जर अगर खो जाए या खराब हो जाए तो अपने फोन के लिए सही चार्जर कैसे लिया जाए? फोन की कैपेसिटी के हिसाब से आज इसी को लेकर हम आपके इन सवालों का जवाब देते हैं।
चार्जर की चार्जिंग कैपेसिटी
चार्जर खराब होने या खोने से पहले अपने चार्जर की चार्जिंग कैपेसिटी देख लें और कही लिख लें। साथ में अपने फोन की भी चार्जिंग कैपेसिटी चेक करें। अगर आपका चार्जर खो गया है तो उसके लिए अपने फोन में ‘एम्पीयर’ नाम का ऐप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
एम्पीयर की मदद से आप अपने फोन से जुड़ी सभी जानकारी को आसानी से जान सकते हैं चाहे वह चार्जिंग कैपेसिटी हो या चार्जर की कैपेसिटी। ये ऐप पूरी तरह से फ्री है और इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। जब आप अपने चार्जर की चार्जिंग कैपेसिटी जान जाए तो उस हिसाब से अपना नया चार्जर खराद लें।
लोकल चार्जर ना लें
लोकल चार्जर लेने की गलती नहीं करें। लोकल चार्जर ज्यादातर घटिया क्वालिटी के होते हैं। इनमें कई बार वोल्टेज कंट्रोल के लिए कैपेसिटर और फ्यूज नहीं होते हैं। जिससे आपके फोन की बैटरी में डायरेक्ट करेंट आता है और लंबे वक्त तक इस्तेमाल करने पर ये आपकी बैटरी को खराब करता है।
बैटरी फटने के कई केस में यही पाया गया कि घटिया चार्जर के इस्तेमाल की वजह से फोन की बैटरी फटी। इसलिए कोशिश करें कि जिस कंपनी का फोन हो उसी कंपनी का चार्जर भी हो। आप चाहे तो एंकर (Anker), कैपडेस (Capedase), आसुस (Asus) जैसी नामी कंपनियों के चार्जर भी खरीद सकते हैं।
वॉट का ध्यान रखें
ये पता करें कि आपका फोन कितने वॉट को सपोर्ट करता है। उतने ही वॉट को सपोर्ट करने वाला चार्जर ही लें न उससे कम, ना ज्यादा। ये सभी जानकारी आपको फोन के यूजर मैनुअल में मिल जाएगी। यूजर मैनुअल ना होने पर कंपनी की वेबसाइट से ये जानकारी हासिल की जा सकती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.