अभिषेक तैलंग के साथ Tech Talk: इमरजेंसी में आपके काम आएंगे ये 3 मोबाइल ऐप, एक्सपर्ट से जानिए इसे इस्तेमाल करने की प्रोसेस
नई दिल्ली3 दिन पहले
बिजी लाइफस्टाइल में हम सभी घरों से बाहर जाकर काम करते ही हैं। आजकल के बढ़ते क्राइम की वजह से डर हमेशा बना रहता है। ऐसे में अच्छा यही रहेगा की कोई न कोई अपना हमेशा साथ रहे। अब ये भी पॉसिबल तो नहीं लेकिन आपका फोन आपका साथ जरूर दे सकता है। इन खतरों से बचने और अपनों इसकी जानकारी जल्दी पहुंचाने के लिए आप SOS इमरजेंसी ऐप्लीकेशन्स का इस्तेमाल कर सकते है।
बी सेफ (bSafe)
बी सेफ इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए एक बढ़िया ऐप है। ये ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों पर है। बी सेफ में आपको कई तरह के सेफ्टी फीचर देखने को मिलते हैं। इस ऐप को आप अपने न सिर्फ टच बल्कि वॉइस कमांड के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। बी सेफ में sos बटन दबाने पर ये सिर्फ SMS भेजेगा बल्कि ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेगा।
SOS में आए लिंक के जरिए आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स न सिर्फ आपकी लोकेशन देख पाएंगे बल्कि आपको लाइव सुन और देख भी पाएंगे जिससे आपका पता लगाना और भी आसान हो जाएगा।
वाक सेफ
वाक सेफ पुलिस के डेटा के मुताबिक आपको हाई क्राइम जोन से सुरक्षित करने में मदद करता है। ये ऐप्लीकेशन iOS और एंड्रॉयड दोनों पर ही अवेलेबल है और आप इसे फ्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते है। वाक सेफ में आपको टैप सेफ नाम का एक पॉप अप अलर्ट आता है। और अगर आप उसे एक सीमित समय में क्लिक नहीं करते हैं तो आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को ऑटोमैटिकली SOS भेज दिया जाएगा।
वाक सेफ में आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं और अगर आप टाइम से घर नहीं पहुंचते तो भी ये ऑटोमैटिकली अलर्ट SOS सेंड कर देगा। अगर आप किसी तरह के क्राइम जोन के आसपास हैं तो ये ऐप आपको वहां से निकलने के सबसे बेस्ट और सेफ रास्तों के बारे में भी बता सकता है।
रेड पैनिक बटन
रेड पैनिक बटन एक काफी अच्छा इमरजेंसी ऐप है। अगर आप इसके पैनिक बटन को दबाते हैं तो ये हाथों हाथ आपके इमरजेंसी कॉन्टैक्ट को SOS और ईमेल के जरिये मैसेज भेज देता है। और साथ ही गूगल मैप्स लिंक के जरिए आपकी लोकेशन भी भेजता है जिससे आपका पता लगाना और भी आसान हो जाता है।
अगर आपने अपने ट्विटर अकाउंट को इस ऐप से लिंक किया है तो इमरजेंसी के वक्त ये ट्विटर पर एक इमरजेंसी ट्विट पोस्ट कर देगा। इससे आपके फॉलोवर्स भी आपकी मदद कर पाएंगे। रेड पैनिक बटन ऐप लोकेशन iOS और एंड्रॉयड दोनों पर ही मिलते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.