अपाचे RR 310 हुई लॉन्च: इस अपडेटेड TVS में दो ऑप्शनल किट, ओवर-स्पीड इंडिकेटर से लेकर डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज मिलेगा; कीमत 2.59 लाख रुपए
- Hindi News
- Tech auto
- Apache RR 310 Launched The Updated TVS Will Get Two Optional Kits, From Over speed Indicator To Digital Document Storage; Price Rs 2.59 Lakh
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अपाचे RR 310 के अपडेटेड मॉडल अपाचे RR 310 2021 को लॉन्च कर दिया गया है। अपाचे RR 310 मॉडल को सबसे पहले 2017 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद 2019 में पहली बार इसके स्लिप/असिस्ट क्लच को अपडेट किया गया था। साथ ही एक नई पेंट स्कीम को भी शामिल किया गया था।
दूसरी बार 2020 की शुरुआत में TVS ने BS6 अपाचे RR 310 को लाया। जिसमें TFT डिस्प्ले, राइडिंग मोड, रिफाइनमेंट में सुधार करते हुए इसमें मिसेलिन रोड 5 टायर का इस्तेमाल किया गया।
इस तरह अपाचे RR 310 में 2017 से लेकर अब तक का यह तीसरा अपडेट है। तो आइए जानते हैं इस नए अपडेटेड बाइक में क्या अपडेट किया गया है…
शुरुआत में सिर्फ 150 यूनिट ही मिलेगी
शुरुआती दो महीने में लिमिटेड नंबर 150 यूनिट्स में ही बाइक उपलब्ध रहेगी। बाइक को ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। 2021 अपाचे RR 310 अपडेटेड बाइक की कीमत 2.59 लाख रुपए है, जो इसके पहले मॉडल की तुलना में 5,000 रुपए महंगी है।
डायनेमिक किट और रेस किट ऑप्शन मिलेगा
इस प्रीमियम में आपको ऑप्शनल किट मिलेगी। गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए एक्जॉस्ट सिस्टम रिडिजाइन किया गया है, ताकि मफलर को ऊपर रखा जा सके और कॉर्नरिंग क्लीयरेंस मिल सके। TVS ने इसके जरिए रेसियर एग्जॉस्ट नोट भी दिया है।
दूसरे स्टैंडर्ड में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो अब डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ट्रिप मीटर और ओवर-स्पीड इंडिकेटर मिलता है। इसके अलावा TVS में दो ऑप्शनल किट मिलते हैं।
2021 अपाचे RR 310 के किट की कीमतें
डायनेमिक किट की कीमत 12,000 रुपए है, जबकि रेस किट की कीमत 5,000 रुपए है, नई रेस रेप्लिका ग्राफिक्स स्कीम की कीमत 4,500 रुपए है, वहीं जबकि रेड अलॉय व्हील के लिए 1,500 रुपए ज्यादा चुकाने होंगे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.