अथर्व तायड़े हुए रिटायर्ड आउट: धवन का गोल्डन डक, आखिरी ओवर में फ्री-हिट मिस कर गए लिविंग्स्टोन; मैच मोमेंट्स
धर्मशाला8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से हराया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट पर 213 रन बनाए। 214 रन का टारगेट चेज करने उतरी पंजाब 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन ही बना सकी।
आखिरी ओवर में टीम को 33 रन चाहिए थे। लिविंगस्टोन ने 3 गेंदों पर 10 रन बनाए। अगली बॉल ईशांत ने नो-बॉल फेंक दी, इस पर छक्का आया, लेकिन फ्री हिट पर लिविंगस्टोन कोई रन नहीं बना सके। मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन जीरो पर आउट हुए। वहीं, अथर्व तायड़े रिटायर्ड आउट हो कर मैदान से बाहर चले गए और दिल्ली कैपिटल्स के फील्डर्स ने कई कैच छोड़े।
मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनका इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे…
1. राहुल चाहर ने वॉर्नर का आसान कैच छोड़ा
पहली पारी में पंजाब के राहुल चाहर ने डेविड वॉर्नर का आसान सा कैच छोड़ दिया। पहली पारी में नाथन एलिस दसवां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की पहली बॉल पर वॉर्नर ने ऑफ साइड पर शॉट खेला। राहुल चाहर पॉइंट पोजिशन से भागते हुए बॉल के नीचे आए। उन्होंने गेंद पकड़नी चाही, लेकिन कैच लेने के लिए तीन प्लेयर्स ने दौड़ बॉल के पास आ गए। इसी कफ्यूजन में राहुल से कैच छूट गया।
इम्पैक्ट – वॉर्नर और पृथ्वी शॉ की पार्टनरशिप तोड़ने का अच्छा मौका था, लेकिन पंजाब ने मौका गंवा दिया। हालांकि जीवनदान के बाद वॉर्नर 5 बॉल में 8 रन बनाकर अगले ओवर में ही आउट हो गए।
राहुल चाहर ने कैच पकड़ने का आसान मौका गंवा दिया।
2. कप्तान ने पकड़ा कप्तान का बेहतरीन कैच
मैच के 11वें ओवर में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर का शानदार कैच पकड़ा। ओवर की दूसरी बॉल सैम करन ने स्लोअर फेंकी। वॉर्नर ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला, शिखर धवन मिड ऑफ से बाउंड्री की ओर दौड़ते हुए आए और डाइव मारकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
इम्पैक्ट- वॉर्नर और पृथ्वी शो के बीच हुई 94 रन की पार्टनरशिप टूटी, पंजाब को वापसी का मौका मिला। दिल्ली का स्कोरिंग रेट कम हुआ और टीम अगले 2 ओवर में 15 रन ही बना सकी।
शिखर धवन ने वॉर्नर का फ्लाइंग कैच लिया।
3. खलील ने फेंका मेडन ओवर
दूसरी पारी का पहला ही ओवर दिल्ली के बॉलर खलील अहमद ने मेडन फेंका। पहले ओवर में पंजाब से प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन खलील के सामने वह एक भी रन नहीं बना सके।
इम्पैक्ट- पावरप्ले का ओवर मेडन होने से पर प्रेशर आ गया। अगले ओवर की पहली ही बॉल पर धवन कैच आउट हो गए। इससे टीम के बाकी बैटर्स पर दबाव बढ़ा।
खलील अहमद ने अपने 3 ओवर में 20 ही रन दिए।
4. शिखर धवन का गोल्डन डक
पंजाब के कप्तान शिखर धवन बुधवार को अपना खाता ही नहीं खोल सके। धवन पहली ही बॉल पर आउट हो गए। पारी के दूसरे ओवर की पहली बॉल ईशांत शर्मा ने ऑफ स्टंप पर शॉर्ट पिच फेंकी। धवन ने बैट अड़ाया, लेकिन बॉल बल्ले का किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप में खड़े अमन खान के पास चली गई।
इम्पैक्ट- कप्तान धवन के आउट होने से पंजाब पर शुरुआती ओवरों में ही प्रेशर आ गया। इस कारण टीम शुरुआती तीन ओवरों में 10 रन ही बना सकी।
शिखर धवन को इस सीजन ईशांत शर्मा ने 2 बार आउट किया।
5. एनरिक नॉर्त्या ने छोड़ा लिविंगस्टोन का आसान कैच
दिल्ली के एनरिक नॉर्त्या ने लियाम लिविंगस्टोन का आसान सा कैच छोड़ दिया। कुलदीप यादव दूसरी पारी का आठवां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की आखिरी बॉल पर लिविंगस्टोन ने डीप स्क्वेयर लेग की ओर शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे एनरिक नॉर्त्या ने कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक गई।
इम्पैक्ट- लिविंगस्टोन ने 94 रन की शानदार पारी खेली और आखिरी ओवर तक पंजाब की जीत की उम्मीदें बनाए रखीं।
एनरिक नॉर्त्या ने बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 2 विकेट लिए।
6. एक ही बॉल पर दो बैटर रनआउट होने से बचे
दूसरी पारी में दिल्ली से मुकेश कुमार 11वां ओवर फेंकने आए। ओवर की आखिरी बॉल पर लियाम लिविंगस्टोन और अथर्व तायड़े दोनों रनआउट होने से बच गए। मुकेश ने यॉर्कर फेंकी। बॉल मिड-ऑन पर गई, तायड़े रन लेने के लिए नॉन स्ट्राइकर एंड से बाहर निकले। फील्डर ने डायरेक्ट थ्रो फेंका, लेकिन स्टंप्स से नहीं लगा और बैटर बच गए।
ओवरथ्रो पर लिविंगस्टोन ने स्ट्राइकर एंड से रन लेने की कोशिश की, लेकिन तायड़े ने मना कर दिया। फील्डर ने बॉल उठाई और विकेटकीपर की ओर थ्रो कर दिया, लेकिन कीपर बॉल कलेक्ट नहीं कर सके, इस कारण लिविंगस्टोन रनआउट होने से बच गए।
इम्पैक्ट: अथर्व तायड़े और लियाम लिविंगस्टोन ने 78 रन की पार्टनरशिप की और पंजाब को शुरुआती झटकों से उबारा। दोनों की पारियों से पंजाब आखिर तक मैच में बना रहा।
अगर डायरेक्ट थ्रो लगता तो लिविंगस्टोन आउट हो जाते।
7. अथर्व तायड़े हुए रिटायर्ड आउट
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज अथर्व तायड़े 15 ओवर के बाद रिटायर्ड आउट हो गए। रिटायर्ड आउट में खिलाड़ी अपनी मर्जी से चोट लगे बगैर रिटायर हो कर मैदान से बाहर चले जाता है। इसे रिटायर्ड आउट माना जाता है। तायड़े ने 42 बॉल में 55 रन की पारी खेली।
इम्पैक्ट- सेट बल्लेबाज अथर्व के जाने के बाद लिविंगस्टोन एक छोर से अकेले पड़ गए और सामने पंजाब के लगातार 4 विकेट गिर गए। इससे टीम 214 रन का स्कोर चेज नहीं कर सकी।
अथर्व तायड़े 55 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए।
8. ईशांत ने आखिरी ओवर में फेंकी नो-बॉल, फ्री हिट मिस कर गए लिविंगस्टोन
पंजाब को आखिरी ओवर में 33 रन की जरूरत थी, ईशांत ने पहली गेंद डॉट कराई। अगली 2 गेंदों पर 10 रन बने। तीसरी गेंद ईशांत ने नो-बॉल फेंक दी, इस पर लिविंगस्टोन ने छक्का मार दिया। ईशांत ने फ्री हिट फुल टॉस फेंकी, लेकिन लिविंगस्टोन इस पर बड़ा शॉट नहीं खेल पाए। चौथी और पांचवीं गेंद डॉट रही, छठी गेंद पर लिविंगस्टोन कैच आउट हो गए। उन्होंने 94 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
इम्पैक्ट: नो-बॉल से पहले पंजाब को 3 गेंद पर 23 रन की जरूरत थी। नो-बॉल पर सिक्स के बाद टीम को 3 गेंद में 16 रन चाहिए थे, लेकिन लिविंगस्टोन फ्री हिट मिस कर गए और आखिरी 2 गेंदों पर 16 रन नामुमकिन हो गए।
लियाम लिविंगस्टोन ने 94 रन की पारी खेली।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज…
धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में 10 साल बाद IPL मैच खेला गया।
BCCI के सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी मैच देखने पहुंचे।
पंजाब किंग्स की को-ओनर प्रीती जिंटा मैच देखने पहुंचीं।
राइली रूसो ने 37 पर 82 रन की पारी खेली। इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला।
HPCA स्टेडियम पंजाब किंग्स के फैंस से भरा रहा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.