- Hindi News
- Business
- Ambani Became Asia’s Richest Businessman By Overtaking Adani, Ranked 8th In The World
मुंबई35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी को पछाड़ दिया। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक बीते दो दिनों में RIL के शेयर की कीमतों में आए उछाल के कारण अंबानी की नेटवर्थ 99.7 अरब डॉलर (करीब 7.73 लाख करोड़ रुपए) हो गई। अडाणी की नेटवर्थ 98.7 अरब डॉलर (7.66 लाख करोड़ रुपए) है। फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट में भी मुकेश अंबानी आगे निकल गए हैं।
दुनिया में अंबानी 8वें और अडाणी 9वें नंबर पर
ब्लूमबर्ग की दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 8वें और गौतम अडाणी 9वें नंबर पर है। पहले नबंर पर टेस्ला और स्पेसएक्स को CEO एलन मस्क हैं। उनकी नेटवर्थ 227 अरब डॉलर, यानी करीब 17.6 लाख करोड़ रुपए है। दूसरे नंबर पर अमेजन के मालिक जेफ बेजोस हैे, जिनकी नेटवर्थ 149 अरब डॉलर (करीब 11.5 लाख करोड़ रुपए) है। तीसरे नंबर पर 138 अरब डॉलर (10.71 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ के साथ फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। वे LVMH के चेयरमैन हैं। LVMH दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स मेकर कंपनी है।
फोर्ब्स की लिस्ट में अंबानी 6वें नंबर पर
फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट में मुकेश अंबानी 104.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 6वें नंबर पर हैं। गौतम अडाणी 100.3 अरब डॉलर के साथ 9वें नंबर पर हैं। फोर्ब्स के अनुसार एलन मस्क की नेटवर्थ 233.7 अरब डॉलर है। 158 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर जेफ बोजेस हैं, जिनकी नेटवर्थ 151.2 अरब डॉलर है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.