अजीबो गरीब तरीके से आउट हुए वार्नर: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में साउदी की बॉल वार्नर के बैट-पैड-बैट के बाद स्टंप में लगी
सिडनी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कहते हैं कि जब किस्मत साथ न दें, तो बड़े से बड़े महारथी ढेर हो जाते हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को वर्ल्ड कप के सुपर -12 मैच में कुछ ऐसा ही डेविड वार्नर के साथ हुआ। न्यूजीलैंड के खिलाफ 201 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वार्नर साउदी के गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान न्यूजीलैंड की ओर से दूसरा ओवर टिम साउदी फेंक रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद उन्होंने लेग स्टंप पर डाली। गुड लेंथ की इस बॉल को वार्नर फाइन बाउंड्री की दिशा में खेलना चाहते थे। बॉल पहले बैट पर लगी, फिर पैड…फिर बैट से लगकर स्टंप में चली गई। इस डिफलेक्शन से वार्नर भी चौंक गए। इतना ही नहीं, खुद टिम साउदी को भी इस आउट पर भरोसा नहीं हुआ। वार्नर महज 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर लौट गए।
89 रनों से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। ग्रुप-1 के इस मैच टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 200 रन बनाए थे। ओपनर डेवॉन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 92 रन की पारी खेली। वहीं, फिन एलन ने 16 गेंदों पर 42 रन की तूफानी पारी खेली।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 17.1 ओवर में 111 रन पर ऑल-आउट हो गई। टिम साउदी और मिचे सैंटनर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए।
साउदी ने वर्ल्ड कप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही टिम साउदी टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया। साउदी ने इस मैच में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। अब उनके 101 टी-20 इंटरनेशनल में 125 विकेट हो चुके हैं। शाकिब अल हसन ने 104 टी20 इंटरनेशनल में122 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान हैं। उनके 71 टी-20 मैच में 118 विकेट हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.