अजय भारत को मिली पहली हार: दक्षिण अफ्रीका ने ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को पांच विकेट से हराया, दीप्ति बनी प्लेयर ऑफ द सीरीज
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- South Africa Beat India By Five Wickets In The Final Of The Tri series, Deepti Became The Player Of The Series
इस्ट लंदन (साउथ अफ्रीका)एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को ट्राई सीरीज के फाइनल में 5 विकेट से हरा दिया है। दक्षिण अफ्रीका की दाएं हाथ की बल्लेबाज क्लो ट्राईऑन ने नाबाद 57 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। भारत की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 109 रन ही बना पाया। भारत ने इस दौरान अपने चार विकेट खोए। भारत की ओर से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए।
क्लो ट्राईऑन ने नाबाद 57 रन की पारी खेली
इसके बाद दूसरी टॉप स्कोरर हरमनप्रीत कौर रही, जिन्होंने 21 रन की पारी खेली। इसके अलावा भारत की कोई अन्य बल्लेबाज 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भारत की पारी में केवल दीप्ति शर्मा ने 100+ की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। द. अफ्रीका की गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी की। उनकी ओर से नॉनकुलुलेकू म्लाबा ने 4 ओवर में 16 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए। म्लाबा के आलावा आयाबोंगा और सुने लूस को 1-1 विकेट मिला। द. अफ्रीका की बल्लेबाजी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही।
दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
अफ्रीका ने अपने 3 विकेट केवल 21 के स्कोर पर गंवा दिए। 66 पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद द. अफ्रीका ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। अफ्रीका की ओर सबसे ज्यादा 57 रन बनाएं। भारत की गेंदबाजी भी कलात्मक रही। भारतीय स्पिन गेंदबाज स्नेह राणा ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, और रेणुका सिंह को 1-1 विकेट हासिल हुआ। भारत इस सीरीज में अभी तक अजय था। दीप्ति शर्मा को सीरीज में 9 विकेट लेने और 49 रन मारने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.