अगले महीने लॉन्च होने वाली कारें: महिंद्रा की 5 इलेक्ट्रिक SUV पेश करने सहित, मारुति की न्यू ऑल्टो लॉन्च होगी; देखिए पूरी लिस्ट
- Hindi News
- Tech auto
- Latest Upcoming Cars List Updated With Price; Mahindra 5 Electric SUV, Maruti’s New Alto
नई दिल्ली4 घंटे पहले
अगस्त का महीना ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए अच्छा साबित होने वाला है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारतीय मार्केट में जल्द ही 2 SUV, हैचबैक और इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च होने वाली हैं। जबकि महिंद्रा 5 इलेक्ट्रिक SUV पेश करने वाली है। कुल मिलाकर 9 नई कारें उतारी जाएंगी। इनमें सबसे सस्ती कार मारुति की ऑल्टो होगी जिसे थर्ड जेनरेशन के रूप में लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए सभी कार के बारे में जानते हैं….
अगस्त में सबसे पहले लॉन्च होने वाली कार हुंडई की टकसन SUV होगी। 13 जुलाई को इस कार के न्यू जनरेशन मॉडल से पर्दा उठाया गया था और भारत में पहली बार इसका लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल लॉन्च किया जाएगा। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे जिनके साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का भी ऑप्शन दिया जाएगा। नई हुंडई टक्सन SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV कारों के टीजर जारी किया है। इस ट्रेलर में कंपनी ने इनके साइड प्रोफाइल की झलक दिखाई है जिनमें से 4 मॉडल्स कूपे SUV जैसे नजर आ रहे हैं। इनमें से एक महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। सभी SUV हैं। इन ईवी को नए बॉर्न इलेक्ट्रिक (Born Electric) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। 15 अगस्त को इन सभी का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। यानी फाइनली महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों का रास्ता खुलने वाला है।
टोयोटा की लेटेस्ट कार एक हाइब्रिड SUV है जिसे मारुति सुजुकी के साथ मिलकर तैयार किया गया है। नई अर्बन क्रूजर हाई राइडर हाइब्रिड SUV को 16 अगस्त के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसमें माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रान्ग हाइब्रिड पावरट्रेन के ऑप्शंस मौजूद होंगे जिनमें से माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जाएगा। मिड साइज SUV सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगून और स्कोडा कुशाक से होगा। इसी कार पर बेस्ड मारुति की ग्रैंड विटारा SUV सितंबर में लॉन्च की जाएगी।
18 अगस्त के दिन मारुति अपनी पॉपुलर हैचबैक ऑल्टो के न्यू जनरेशन मॉडल को लॉन्च करेगी। नए प्लेटफॉर्म पर बनी इस कार में नया पावरट्रेन दिया जाएगा। एस प्रेसो, सिलेरियो, वैगन आर और XL6 जैसी मारुति सुजुकी के दूसरे मॉडल्स की तरह ये भी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। सामने आई कुछ तस्वीरों में इसका डिजाइन सिलेरियो जैसा लग रहा है। इसमें पहले की तरह 796CC पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 48Bhp की पावर और 69Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा इसमें के10c 1.0 लीटर इंजन का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
मर्सिडीज बेंज की पहली इलेक्ट्रिक कार ईक्यूएस 53 4 मैटिक+ को अगस्त के आखिर में लान्च किया जाएगा। इसके बाद कंपनी ईक्यूएस 580 लॉन्च करेगी। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार डायनैमिक प्लस पैकेज के साथ 751Bhp की पावर जनरेट करेगी। इसकी सिंगल चार्ज रेंज 320 किलोमीटर और 360 किलोमीटर होगी। इसका मुकाबला पोर्श टेकेन और ऑडी आरएस ई ट्रॉन GT से होगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.