Quick News Bit

अंतिम ओवर तक चले भारत-पाक मैच की कहानी: एशिया कप में 3 बार हुआ ये कमाल,अख्तर से लड़ाई के बाद भज्जी ने बल्ले से दिलाई थी जीत

0
  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Asia Cup India Vs Pakistan Last Over Video; Hardik Pandya, Shahid Afridi Harbhajan Singh | Cricket News

स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले

भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच हो, रोमांच हर बार अपने चरम पर होता है। रविवार की देर रात टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत दर्ज की और समूचा हिंदुस्तान जश्न में डूब गया। मुकाबले का फैसला 20वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक के छक्के से हुआ। आपको लग रहा होगा कि एशिया कप में पहली बार कोई भारत-पाक मुकाबला अंतिम ओवर तक गया। अगर ऐसा सोच रहे हैं तो आप गलत हैं। आज हम एशिया कप के 3 मुकाबलों की पूरी कहानी आपके सामने लाने जा रहे हैं, जब दोनों पड़ोसी देशों के फैंस ने अंतिम ओवर तक पहुंचे मुकाबलों को देखकर दांतों तले उंगलियां दबा ली थीं।

3.सबसे पहले आपको लिए चलते हैं श्रीलंका के दांबुला। तारीख थी 3 मार्च और साल 2010…! दिए।

3 मार्च 2010 को हुए एशिया कप के मुकाबले में हरभजन और शोएब अख्तर के बीच जमकर लड़ाई हो गई थी।

3 मार्च 2010 को हुए एशिया कप के मुकाबले में हरभजन और शोएब अख्तर के बीच जमकर लड़ाई हो गई थी।

तभी 25 रन के निजी स्कोर पर भज्जी ने फरहत को चलता कर दिया। 39 रन बनाकर शोएब मलिक भी जहीर खान की बॉल पर बोल्ड हो गए। हालांकि सलमान बट्ट पर किसी गेंदबाज का कोई फर्क नहीं पड़ रहा था। तब रवींद्र जडेजा और धोनी की जुगलबंदी देखने को मिली। जड्डू का रॉकेट थ्रो और माही की विकेट के पीछे फुर्ती। सलमान बट्ट को समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या!

पर हकीकत ये थी कि उनकी 74 रनों की तेज-तर्रार पारी का अंत हो चुका था। एक वक्त 300 रनों के पार जाती दिख रही पाकिस्तानी इनिंग बट्ट के विकेट के बाद उस तेजी से नहीं खेल सकी। कामरान अकमल ने जरूर 41 गेंदों पर 51 रन बनाए लेकिन टीम 50 ओवर की समाप्ति के पहले ही 267 बनाकर ऑल आउट हो गई। दो-चार रन कम बनें लेकिन किसी भी टीम का ऑलआउट होना खिलाड़ियों पर मेंटल प्रेशर क्रिएट करता है।

50 ओवर में 268 का टारगेट चेज करती टीम इंडिया को 47 के स्कोर पर पहला झटका लाग गया। मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले सहवाग 32 गेंदों पर 10 रन बनाकर अब्दुल रज्जाक का शिकार हो गए। ये वही रज्जाक हैं, जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद कहा था कि वह चोट से जूझ रहे हार्दिक पंड्या की फॉर्म चुटकियों में वापस ला सकते हैं। तब इंडिया में इसपर काफी मीम्स बने थे।

विराट भी 18 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। अब वह हुआ, जिसकी डिमांड तो फैंस ने लंबे वक्त तक की लेकिन वह फसाना हकीकत में बहुत कम तब्दील हो सका। महेंद्र सिंह धोनी सेकंड डाउन खेलने उतरे। तीसरे विकेट के लिए धोनी और गंभीर के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई। वैसे तो धोनी को लेकर 2011 वर्ल्ड कप के बाद गंभीर की राय बदल गई लेकिन अब तक सब ठीक चल रहा था।

83 रनों की मैराथन पारी खेलने के बाद गंभीर ऑफ स्पिनर सईद अजमल की गेंद पर बोल्ड गए। रोहित शर्मा ने मिडिल ऑर्डर में 22 रनों की पारी खेली। भारत को जीत के लिए 23 गेंदों पर 36 रनों की दरकार थी। फिर वह हुआ, जिसे शोएब अख्तर आज तक नहीं भुला सके हैं। भज्जी ने अख्तर के खिलाफ लॉन्गऑन के ऊपर से बेहद खूबसूरत टाइमिंग के साथ छक्का जड़ दिया। स्टेडियम ‘भज्जी-भज्जी’ के नारों से गूंज उठा।

इस शॉट को देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यह शॉट एक गेंदबाज ने दुनिया के सबसे फास्ट बॉलर्स में शुमार स्पीडस्टार को मारा है। 49वें ओवर में रैना ने अख्तर को छक्का जड़कर जीत का इक्वेशन 11 गेंद में 10 रन का कर दिया। इस ओवर में एक बार फिर भज्जी और शोएब का आमना-सामना हुआ लेकिन 2 खौफनाक बाउंसर्स के साथ शोएब ने ओवर समाप्त किया। अब अंतिम ओवर में जीत के लिए 7 रनों की दरकार।

रैना ने सिंगल को डबल में बदलने का असफल प्रयास किया। ऐन मौके पर रन आउट होकर वह पवेलियन की राह पकड़ चुके थे। प्रवीण कुमार ने अगली 2 गेंदों में 2 रन बनाए। फिर स्ट्राइक रोटेट कर दी। हरभजन इक्के-दुक्के के मूड में नहीं थे। मोहम्मद आमिर को मिड विकेट के ऊपर से जोरदार छक्का और बल्ला हवा में लहराते हुए शोएब अख्तर की तलाश। भारत मुकाबला जीत चुका था और भज्जी का वह जश्न समूचे हिंदुस्तान को नए जोश से भर रहा था। इस दौरान शोएब हाथ से ‘चल-चल’ का इशारा करते देखे गए थे। दरअसल अख्तर ने सपने में भी नहीं सोचा था कि हरभजन जैसा गेंदबाज उनके खिलाफ इतनी आक्रामकता दिखाएगा। यह लम्हा तमाम इंडियन क्रिकेट फैंस की आंखों में हमेशा आज भी ताजा है।

मोहम्मद आमिर को छक्का लगाने के बाद जश्न बनाते हरभजन सिंह।

मोहम्मद आमिर को छक्का लगाने के बाद जश्न बनाते हरभजन सिंह।

2.अब आपको लिए चलते हैं बांग्लादेश के मीरपुर। तारीख थी 2 मार्च और साल 2014…! एशिया कप के 50 ओवर के उस मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। उस जमाने में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा नहीं बल्कि विराट कोहली के हाथों में थी। हिटमैन रोहित और गब्बर शिखर की जोड़ी ओपनिंग करने उतरी। अभी तीसरा ही ओवर था कि पाकिस्तानी पार्ट टाइम स्पिनर मोहम्मद हफीज के जाल में शिखर फंस गए। पैर विकेट के आड़े आया और LBW के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका।

कप्तान विराट तब अच्छे फॉर्म में हुआ करते थे लेकिन उस दिन उमर गुल की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ कोहली को भारी पड़ गई। देखते-देखते विराट 5 और अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर चलते बने। एक वक्त अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप टीम में चौथे नंबर के लिए क्यों सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था, रायडू ने इस मैच में उसका नमूना दिखाया। 58 गेंदों पर 62 रनों की संघर्षपूर्ण पारी। क्या गजब का आत्मविश्वास।

उमर गुल, जुनैद खान और सईद अजमल जैसे बॉलर्स के सामने डंके की चोट पर डटकर खेलते अंबाती। तब टीम इंडिया की लड़खड़ाती पारी को अंबाती रायडू ने संभाल लिया था। आज जिस दिनेश कार्तिक को टीम इंडिया में शामिल करने के लिए ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वह उस मुकाबले में छठे नंबर पर खेलने आए थे। हालांकि 46 बॉल पर 23 रन बनाकर कार्तिक हफीज का शिकार बन गए।

यह परफॉर्मेंस बताती है कि क्यों शानदार बल्लेबाज होने के बावजूद डीके 2005 में डेब्यू करने के बाद हमेशा टीम से अंदर-बाहर होते रहे। अब 200 के अंदर सिमटती नजर आ रही टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा ने नाबाद 52 रन बनाकर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनकी धमाकेदार पारी में 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। आखिरकार टीम इंडिया ने 50 ओवर्स की समाप्ति के बाद 8 विकेट गंवा कर 245 रन का स्कोर खड़ा किया।

रवींद्र जडेजा ने 52 रन की शानदार पारी खेल भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

रवींद्र जडेजा ने 52 रन की शानदार पारी खेल भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था।

टारगेट का पीछा करने उतरी पाक टीम को शानदार शुरुआत मिली। ओपनर शर्जील खान और अहमद शहजाद ने 11 ओवर में टीम के लिए 71 रन जोड़े। बॉलिंग में 2 विकेट चटकाने के बाद मोहम्मद हफीज बैटिंग में भी टीम इंडिया के सामने चट्टान की तरह डट गए। हफीज के सामने कप्तान विराट का हर दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा था। हालांकि इसी बीच सर जडेजा ने बैटिंग के बाद फील्डिंग में करिश्मा दिखाया और और कप्तान मिस्बाह को रनआउट कर दिया। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान का स्कोर था 96 रन और 3 खिलाड़ी आउट।

इसके बाद उमर अकमल भी 17 गेंद पर 4 रन बनाकर चलते बने। तब हफीज और शोएब मकसूद के बीच 87 रनों की पार्टनरशिप हो गई। कोहली ने तरकश में मौजूद तमाम तीर यानी भुवनेश्वर, शमी, जडेजा, अश्विन और अमित सबको आजमाया। पर घोर निराशा हाथ लगी। आखिरकार हफीज अश्विन के जाल में फंस गए। 200 पर पाक का पांचवां विकेट गिरा। इसके बाद पनपती साझेदारी को अश्विन ने बॉलिंग से ना सही लेकिन फील्डिंग से तोड़ दिया।

203 के स्कोर पर पाक टीम को छठा झटका लग गया। अब गेंदें बची थीं 32 और रन 43। इस बीच मैदान पर आ चुके थे लाला। दुनिया उन्हें शाहिद अफरीदी के नाम से भी जानती है। उमर गुल और अफरीदी कमजोर गेंदों पर बड़ा प्रहार करते हुए पाकिस्तान को लगातार टारगेट के करीब लाते जा रहे थे। अंत में गेंदें बची थीं 10 और रन चाहिए थे 11, जबकि 4 विकेट भी हाथ में थे।

इसी वक्त मैच पलट गया। अगली 5 गेंदों में पाकिस्तान ने 3 विकेट गंवा दिए। अश्विन के हाथ में आखिरी ओवर का दारोमदार था और जीत के लिए चाहिए थे 4 गेदों पर 9 रन। अश्विन ने पूरे मुकाबले में बहुत खूबसूरती से गेंदबाजी की थी लेकिन कहते हैं ना कि अंत भला तब कहीं जाकर सब भला। इंडियन फैंस की जीत की आस के बीच एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से लंबा छक्का और बच गए 3 गेंदों पर 3 रन। ये शाहिद अफरीदी का शुरु से अंदाज रहा है। अफरीदी इसके बाद भी भला कहां मानने वाले थे। सिंगल-डबल लेकर जो मुकाबला फिनिश कर दे, वह भला अफरीदी कैसा। उनका अगला शॉट मिस हिट हो गाया। टीम इंडिया के फैंस उम्मीद करने लगे कि गेंद सीधा फील्डर के हाथ में जाएगी। एक पल को लगा भी कि दुआएं रंग लाएंगी लेकिन लाला के भुजाओं की ताकत बाजी मार गई।

आसमान से भी ऊंची उठती दिखाई पड़ रही गेंद ने सीमा रेखा के पार की दूरी तय कर ली। भारत की उम्मीदें चकनाचूर हो चुकी थीं। वो कहते हैं ना कि हाथ तो आया लेकिन मुंह को ना लगा। आखिरी ओवर स्पिनर को देने के लिए विराट की काफी आलोचना हुई। उस वक्त कहा गया कि वह बड़े मुकाबलों में कप्तानी करते हुए आगे चलकर भी चूक कर सकते हैं। यह बात एक हद तक सही साबित हुई, जब 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 वर्ल्ड कप में विराट की कप्तानी की गलतियों की सजा टीम इंडिया को हार के तौर पर चुकानी पड़ी।

शाहिद अफरीदी ने अश्विन को आखिरी ओवर में छक्का लगाकर पाकिस्तान को मुकाबला जिताया था।

शाहिद अफरीदी ने अश्विन को आखिरी ओवर में छक्का लगाकर पाकिस्तान को मुकाबला जिताया था।

1.2010 और 2014 की सैर के बाद लौट आइए 2022 में । दिन रविवार, तारीख 28 अगस्त और दुबई में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत। यह टी-20 मुकाबला था। टॉस जीतते ही कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस के वक्त ही पाक कप्तान बाबर आजम की बॉडी लैंग्वेज देखकर लग रहा था कि आज उनसे हो नहीं हो पाएगा। दुनिया भर के एक्सपर्ट्स की राय थी कि जो भी टॉस जीते, पहले बॉलिंग करे। महसूस हो रहा था कि मुकाबला शुरु होने से पहले ही बाबर ने हथियार डाल दिए हों। ओपनिंग करते हुए दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज बाबर भुवनेश्वर कुमार के सामने भीगी बिल्ली नजर आ रहा था।

भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट झटके और पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी।

भुवनेश्वर कुमार ने 4 विकेट झटके और पाकिस्तानी टीम की कमर तोड़ दी।

पहले ही ओवर में भुवी की गेंद पर बाबर आजम ने चौका जरूर जड़ा, लेकिन वह पूरे कॉन्फिडेंस के साथ भुवी का सामना नहीं कर पा रहे थे। भुवनेश्वर अपने अनुभव और शॉर्ट पिच बॉल से बाबर को खूब परेशान कर रहे थे। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर असहज नजर आए और चौथी गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे। दरअसल बाबर भुवी को मिले एक्स्ट्रा बाउंस पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम रहे। जब गेंद बल्ले का टॉप ऐज लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर उछली तो पाकिस्तानी फैंस निराशा में डूब गए। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत की इबारत लिखने वाले बाबर इस बार 9 गेंदों में सिर्फ 10 रन बना सके।

पाक के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाने वाले मोहम्मद रिजवान ने इसके लिए 42 गेंदें खेल लीं। टी-20 में उनकी इतनी धीमी बल्लेबाजी समझ से परे थी। इसके बाद फखर जमान, इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह समेत तमाम दिग्गज बल्लेबाज एक-एक कर आते गए और पवेलियन की राह नापते गए। गौर करने वाली बात ये कि तमाम 10 विकेट्स इंडियन फास्ट बॉलर्स ने झटके। जिस शॉर्ट पिच बॉलिंग के आगे अक्सर भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आते थे, इसबार भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानियों को उसी हथियार से मात दी। 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर पाकिस्तान की पूरी टीम 147 पर ऑलआउट हो गई।

रन चेज की टीम इंडिया की शुरुआत भी खौफनाक रही। केएल राहुल बगैर खाता खोले पारी की दूसरी ही बॉल पर आउट हो गए। विराट भी 34 गेंदों पर 35 रन बनाकर पवेलियन की तरफ चलते बने। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 1 छक्का निकला। टीम इंडिया ने जडेजा को चौथे नंबर पर भेजने का दांव खेला, जो सटीक रहा। बीच में फंस रहे मुकाबले को फिनिशिंग टच हार्ड हिटर हार्दिक ने दिया। उन्होंने 17 गेंदों पर 194 की स्ट्राइक से नाबाद 33 रन बनाए और 20वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तान से जीत छीन ली।

हार्दिक पंड्या के बल्ले से निकला मैच विनिंग छक्का लंबे अरसे तक पाकिस्तानी टीम को याद रहेगा।

हार्दिक पंड्या के बल्ले से निकला मैच विनिंग छक्का लंबे अरसे तक पाकिस्तानी टीम को याद रहेगा।

अब आपने पूरी खबर पढ़ ली है तो अपने पसंदीदा लम्हे की राय भी बताते चलिए…

खबरें और भी हैं…

For all the latest Sports News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsBit.us is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave a comment